Beejapur breaking : वर्ष 2024 में अब तक 137 माओवादियों ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण
माओवादी घटनाओं में शामिल 306 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया
Beejapur breaking : बीजापुर ! पुलिस महानिरीक्षक बस्तर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा सेक्टर के मार्ग दर्शन में जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर, कोबरा 202, 210 केरिपु 222 एवं 85वी वाहिनी के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो से शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी, भैरमगढ एरिया कमेटी एवं गंगालूर एरिया कमेटी के निम्नलिखित माओवादियों ने आज उप महानिरीक्षक केरिपु बीजापुर देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 222 केरिपु विजेन्द्र सिंह, कमांडेंट 85वी वाहिनी सुनील कुमार , कमांडेंट कोबरा 202, अमित कुमार, कोबरा 210अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ऑप्स वैभव बैंकर, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी बीजापुर विनित साहू के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया ।
1. नागी पोड़ियाम पति समैया पोड़ियाम उम्र 38 वर्ष जाति दोरला निवासी मारूड़बाका कड़तीपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, उसूर एलओएस अंतर्गत मारूड़बाका आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, ईनाम- 01.00 लाख, वर्ष 2003 से सक्रिय
2. अर्जुन पूनेम ऊर्फ अरजू ऊर्फ मेड्डी पिता बुधराम पूनेम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बडडेपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत पुसनार भूमकाल मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर, वर्ष 2007 से सक्रिय
3. बघेल पूनेम ऊर्फ बुधरू पिता कोवा पूनेम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार गोरगेपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत पुसनार भूमकाल मिलिशिया प्लाटून “ए” सेक्शन कमाण्डर, वर्ष् 2003 से सक्रिय
4. रंगा पोटाम पिता लखमा पोटाम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत पुसनार आरपीसी मिलिशिया सदस्य “बी” सेक्शन, वर्ष 2008 से सक्रिय
5. सुदरू पूनेम ऊर्फ मोरका सुदरू पिता सुक्कू पूनेम उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार गायतापार थाना गंगालूर जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2011 से सक्रिय
6. अर्जुन पोटमा ऊर्फ आयतू पिता लक्खू पोटाम उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बउडेपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2012 से सक्रिय
7. बुधराम पोटाम ऊर्फ नेती बुधराम पिता सोमलू पोटम उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम पुसनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय
8. राजू पोटाम पिता मासा पोटाम उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम पुसनार डीएकेएमएस सदस्य, वर्ष 2008 से सक्रिय
9. हेमन पूनेम पिता सुक्कू पूनेम उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बंटीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम पुसनार भूमकाल मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर, वर्ष 2015 से सक्रिय
10. सतरू पूनेम पिता कोवा पूनेम उम्र 55 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बंटीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत पुसनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2002 से सक्रिय
11. सोमलू कुंजाम पिता मासा कुंजाम उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बंटीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम पुसनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2004 से सक्रिय
12. मंगलू हेमला ऊर्फ मुंडी पिता हुंगा हेमला उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बंटीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत पुसनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2005 से सक्रिय
13. सुदरू मड़कम पिता सन्नू मड़कम उम्र 24 वर्ष निवासी मदपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर, भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत सीएनएम सदस्य, वर्ष 2017 से सक्रिय
14. संतोष मोड़ियाम पिता आयतू मोड़ियाम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेददाकोरमा थाना बीजापुर, पश्चिम बस्तर डिविजन प्रेस टीम पार्टी सदस्य, वर्ष 2008 से सक्रिय
नागी पोड़ियाम , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण
Beejapur breaking : वर्ष 2003 में उसूर एलओएस अन्तर्गत मारूड़बाका में बाल संघम के पद पर संगठन में भर्ती हुई । वर्ष 2005 तक बाल संघम सदस्य के पद पर कार्य किया । वर्ष 2006 से मारूड़बाका केएएमएस सदस्य के रूप में कार्य दिया गया । 2009 में केएएमएस अध्यक्ष का कार्य दिया गया । । वर्ष 2012 में जनताना सदकार अध्यक्ष का कार्य दिया गया । पुन: वर्ष 2020 में केएएमएस अध्यक्ष का कार्य दिया गया ।
बड़ी घटनाओं में शामिल :-
1. 2006 में उसूर बाजार में गोपनीय सैनिक की हत्या में शामिल
2. वर्ष 2007 में पुटापल्ली के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर हमला में शामिल
3. वर्ष 2016 में उसूर एवं सीतापुर के बीच यात्री बस को रोककर आगजनी की घटना में शामिल
4. वर्ष 2017 में ग्राम नड़पल्ली पुलिया को तोड़-फोड़ करने में शामिल
लंबित स्थाई वारंट :- 1. सुदरू पूनेम पिता सुक्कू उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार एवं 2. रंगा पोटाम पिता लखमा उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार के विरूद्ध थाना गंगालूर में 01-01 स्थाई वांरट लंबित है ।
संगठन छोड़ने का कारण:-
Beejapur breaking : संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया । आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया ।