Bastar news- जब 5 मंजिला बिल्डिंग के ऊपर चढ़ा बैल….

निर्माणाधीन इमारत पर नहीं थी घेराबंदी, सुरक्षित उतारने रेस्क्यू जारी

कोंडागांव 

कोंडागांव में जिला अस्पताल के पीछे स्वास्थ्य विभाग की निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत पर एक बैल पहुंच गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने जब इमारत की छत पर टहलते बैल को देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया।

पांच महीने से अधूरी पड़ी इस इमारत का निर्माण कार्य पूरी तरह बंद है। भवन के चारों ओर न तो कोई घेराबंदी है और न ही चौकीदारी व्यवस्था है। फिलहाल बैल को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए रेस्क्यू जारी है।

बैल को नीचे उतारने रेस्क्यू जारी

बैल को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए रस्सी, सीढ़ी और चारे का उपयोग किया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर दमकल विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है। अधिकारी किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।

निर्माण कार्य की देखरेख में नियुक्त स्थानीय कर्मचारी पप्पू बंजारे ने बताया कि चार महीने से कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है। न ही कोई मजदूर या इंजीनियर यहां आता है।