Balodabazar : विधायक व राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने दिव्यांग सोनमती को 15 दिनों के अंदर दिलवाई मोटराईज्ड सायकिल

Balodabazar :

Balodabazar :  विधायक व राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने दिव्यांग सोनमती को 15 दिनों के अंदर दिलवाई मोटराईज्ड सायकिल

Balodabazar :  बलौदाबाजार !  बलौदाबाजार के विधायक एवं राजस्व मंत्री पीडितो की समस्या को कितनी जल्दी हल करते हैं इसका ताजा उदाहरण आज देखने को मिला जब दिव्यांग सोनमती घृतलहरे को कलेक्टर दीपक सोनी ने समाज कल्याण विभाग में मोटराईज्ड सायकिल प्रदान की तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। अब वह इसके माध्यम से आत्मनिर्भर भी हो सकेगी तथा आनेजाने के लिये दुसरो के आश्रित नहीं होना पडे़गा।

बता दे कि पिछले दिनों 5 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग सोनमती घृतलहरे ने ग्राम सकरी में विधायक एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के पास गयी थी जिसे देख स्वयं मंत्री जी उसके समीप आये और समस्या सुनी तथा उसके मोटराईज्ड सायकिल की मांग पर तत्काल कलेक्टर को निर्देशित किया जिस पर समाज कल्याण विभाग ने कलेक्टर के निर्देश पर तत्परता दिखाई और आज उसे मोटराईज्ड सायकिल प्रदान किया।

Bhimkhoj railway gate : भीमखोज रेल्वे फाटक के करीब अनगित पौधों का रोपण कर राहगीरों के छाव के लिए एक प्रयास

Balodabazar : इसपर सोनमती ने विधायक एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, जिला कलेक्टर दीपक सोनी तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related News