2100 आवास को दी स्वीकृति
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार में शुक्रवार को सीएम विष्णु देव साय ने 60 करोड़ 20 लाख रुपए के कामों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2100 आवासों को स्वीकृति और 51 हितग्राहियों को मकानों की चाबी सौंपी। इसके अलावा हम होंगे कामयाब अभियान के तहत नौकरी के लिए बेंगलूरु जा रहीं 51 बच्चियों से मुलाकात कर उन्हें अभिनंदन पत्र सौंपा है। सीएम साय ने क्षेत्र के नागरिकों को दीपावली, छठ पूजा और राज्य स्थापना दिवस की बधाई भी दी है। साथ ही गोपाल नारायण व्यास के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
https://aajkijandhara.com/national-park-adult-tiger-found-dead-in-guru-ghasidas-national-park/
सीएम साय ने कहा कि तत्कालीन सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने बलौदाबाजार जिले का निर्माण कर क्षेत्र को विकसित किया है। आज ये जिला संस्कृति और उद्योग में भी आगे है। नए नीति उद्योग से ये जिला और आगे बढ़ेगा।
सीएम साय ने दावा किया है कि 14 नवम्बर से होने वाली धान खरीदी के दौरान किसी किसान को कोई परेशानी नहीं होगी। जिले में उन्होंने बीएड कॉलेज और ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने की घोषणा भी की है।