Bacheli News Today : बचेली के सनातनी हुए एकजुट, बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार का किया विरोध, आइये देखे VIDEO

Bacheli News Today :

दुर्जन सिंह

Bacheli News Today :  मेनरोड़ हनुमान मंदिर के पास प्रदर्शन, राष्ट्पति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

 

 

 

Bacheli News Today :  बचेली-  बांग्लादेश में हिंदुओ व अल्पसंख्यको पर हो अत्याचार को लेकर लौह नगरी बचेली के सभी सनातनी एकजुट होकर 14 अगस्त, बुधवार को नगर के मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर के पास विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बचेली के सनातनियो में इस कृत्य को लेकर साफतौर पर आक्रोश देखा गया। हिदुओ का नरसंहार बंद करो, सनातन धर्म जिंदाबाद, कट्टरपंथी मुर्दाबाद नारे लगाये गये।

समाज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओ और अल्पसंख्यको पर वहाॅ के बहुसंख्यक द्वारा हिंसात्मक अत्याचार एवं नरसंहार किया जा रहा है जो कि सामाजिक एवं धार्मिक दृष्टि से अमानवीय है। भारत के नागरिक एवं सनातन समाज का अंग होने के नाते, हमारा यह कर्तव्य बनता है इस कठिन समय में हम सभी भारतवासी मिलकर इस हिंसात्मक अत्याचार एवं नरसंहार का विरोध करें।

My Kids Nursery School Bacheli : स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में नजर आए छोटे-छोटे बच्चे

Bacheli News Today :   इस संबंध में सनातनी समाज के द्वारा राष्ट्पति के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौपा गया। इस दौरान हाथो में भगवा ध्वज लिये नगर के सैकड़ो सनातनी उपस्थित रहे।