Bacheli news- एनएफसी बचेली ने आरकेएम नारायणपुर को 2-1 सेे हराया

 छग पुरूष फुटबॉल लीग

दुर्जन ंिंसंह
बचेली। नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन मैदान में आयेाजित चैथे छग पुरूष फुटबॉल लीग मेंं के पहले मैच में शुक्रवार को जिला फुटबॉल संघ दंतेवाड़ा की न्यू फैंडस क्लब बचेली की टीम ने कड़े मुकाबले में रामकृष्ण मिशन अकादमी आरकेएम केा 2-1 से हराया। मैच का निर्णयन अंतिम मिनट में आरकेएम के डिफेंडर पंकज का आत्मघाती गोल था। दोनो टीमे 89वें मिनट तक रोमांचक मैच में 1-1 से बराबरी पर थी।
मैच का प्रथम गोल आरकेएम के संतोष कोर्राम ने किया। मध्यांतर के बाद के खेल में एनएफसी की टीम जबरदस्त आक्रमण करते लोकेश निषाद ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। अंतिम मिनट में एनएफसी की टीम ने आरकेएम के डिफेंडर पर दबाव बनाया जिसका फल उन्हे प्राप्त हुआ जब गेंद आरकेएम खिलाड़ी के पैर पर टकराकर गोल पोस्ट में चली गई। इस तरह एनएफसी बचेली की टीम विजयी हुई। पिछले वर्ष की उपविजेता बचेली ने मैच जीतकर हिसाब बराबर कर लिया।
गौरतलब है कि सीनियर छत्तीसगढ़ फुटबॉल लीग का चैथा संस्करण है जो कि 3 मार्च तक चलेगा। दंतेवाड़ा के विधायक चैतराम अटामी के विशेष सहयोग से जिले को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का मौका मिल रहा है। इनके सहयोग से ही जिला की एक टीम राज्य की इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग ले सकी है। दंतेवाड़ा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारियो ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अलगे मैचो के लिए शुभकामनाएॅ प्रेषित की है।

Related News