You are currently viewing Baby रोग विशेषज्ञ की स्थापना को लेकर Collector से विशेष चर्चा
Baby रोग विशेषज्ञ की स्थापना को लेकर Collector से विशेष चर्चा

Baby रोग विशेषज्ञ की स्थापना को लेकर Collector से विशेष चर्चा

Yuva Morcha District President Anchal Rajwade did necessary discussion with Collector Kuldeep Sharma

Baby बैकुंठपुर –– भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरिया के अध्यक्ष अंचल राजवाड़े ने कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा से मुलाकात कर जिला अस्पताल बैकुंठपुर में Baby रोग विशेषज्ञ की स्थापना करने के विषय में चर्चा किया।

Baby  Collector
Baby रोग विशेषज्ञ की स्थापना को लेकर Collector से विशेष चर्चा

भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े ने बताया कि डॉक्टर योगेश्वर सराठिया के निधन के उपरांत जिला चिकित्सालय में कोई भी Baby रोग विशेषज्ञ नहीं है, बावजूद इसके लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के आदेश क्रमांक एफ 1-73/2022/17/1 के अनुसार डॉ भास्कर दत्त मिश्रा का पदस्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी बाजार कर दिया गया है .

also read : Supreme Court जमीयत की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, बुलडोजर एक्शन पर रफ्तार या ब्रेक?

Baby जिससे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के परिजनों को Baby के इलाज कराने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, इस दौरान अंचल राजवाड़े ने कलेक्टर से आग्रह किया कि आप जिला प्रशासन की ओर से अनुशंसा पत्र प्रमुख सचिव को भेजे ताकि जल्द शिशु रोग विशेषज्ञ की स्थापना जिला अस्पताल बैकुंठपुर में हो सके। इस पर कलेक्टर  शर्मा ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।

also read : https://jandhara24.com/web-stories/priyanka-gandhi-miraya/

Leave a Reply