Fertilizer नहीं मिलने से नाराज मोहभट्ठा के किसानों ने किया प्रदर्शन

Fertilizer

Demand for action on black marketing

Fertilizer बेमेतरा,  Fertilizer और बीज नहीं मिलने से नाराज मोहभट्ठा समिति के किसानों ने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया । यहां किसानों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । उल्लेखनीय है कि Fertilizer और बीज की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने की लगातार शिकायत के बाद किसान नेता योगेश तिवारी शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र की कई समितियों में पहुंचकर किसानों से रूबरू हुए । यहां किसानों ने किसान नेता को अपनी परेशानियों से अवगत कराया ।  किसानों ने खासकर Fertilizer की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के साथ बाजार में कालाबाजारी की शिकायत की ।

हर स्तर पर लूटे जा रहे किसान, कालाबाजारी की शिकायत

Fertilizer किसानों ने बताया कि किसान हर स्तर पर किसान लूटे जा रहे हैं । सेवा सहकारी समितियों से सरकार के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज मिलने की उम्मीद रहती है लेकिन हर बार किसानों को निराश लौटना पड़ता है । बाजार पहुंचने पर व्यापारी मनमानी करते हैं । निर्धारित दर से अधिक दाम पर खाद और बीज की बिक्री की जा रही है । सवाल पूछने पर खाद नहीं होनी की बात कहकर बैरंग लौटा दिया जाता है ।  ऐसी स्थिति में किसान को मजबूरन अधिक दाम पर खाद और बीज खरीदना पड़ रहा है ।

also read : Baby रोग विशेषज्ञ की स्थापना को लेकर Collector से विशेष चर्चा
समितियों में डीएपी का संकट, बैरंग लौट रहे किसान

शुक्रवार को किसान नेता ने देवरबीजा, कंतेली और मोहभट्ठा समितियों का दौरा किया । मोहभट्ठा के किसानों ने बताया कि कई दिनों से खाद नहीं  दिया जा रहा है । इस संबंध में समिति के कर्मचारियों का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । जहां उन्होंने कृषि कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज उपलब्ध कराए जाने की मांग की है । किसानों ने बताया कि समिति में यूरिया और राखड ही मिल रहा है । पोटाश और डीएपी की उपलब्धता नहीं होने से किसान परेशान हैं । इसी प्रकार कंतेली समिति में भी डीएपी नहीं मिलने की शिकायत मिल रही है ।

also read : https://jandhara24.com/web-stories/priyanka-gandhi-miraya/

किसान नेता ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

किसान नेता योगेश तिवारी के अनुसार आने वाले दिनों में भी खाद और बीज की उपलब्धता को लेकर समितियों का दौरा जारी रहेगा । जहां जरूरत पड़ने पर किसानों के साथ आंदोलन किया जाएगा । इस दौरान पीयूष शर्मा मनोज सिन्हा मनोज पटेल गन्नू राम साहू भगवान सिंह वर्मा गजाधर राजपूत गौकरण साहू जगत राम साहू मंगला ध्रुवे, नंदू धुर्वे, केशव राम साहू,राजा राम साहू, सेउक साहू, पीतांबर साहू, लक्ष्मण तुरकाने, जितेंद्र वर्मा, गोवर्धन साहू, मनोज सिन्हा, गजेंद्र यादव, ज्ञानेश्वर साहू, गुणेश्वर साहू, बाबू राम साहू , पिंटू राजपूत, रूपेंद्र साहू, लुकेश साहू, बल्लू राजपूत, गोलू साहू समेत अन्य किसान उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU