baby elephant: कुंए में गिरा हाथी का बच्चा.. रेस्क्यू जारी

रायगढ़ जिले में पिछले कुछ समय से कई हाथियों ने डेरा डाल रखा  है.   उनका वीडियो समय -समय पर वायरल भी होता रहता है.  खरसिया से एक हाथी का बच्चा वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह कुंए में गिरा दिखाई दे रहा है.

घटना खरसिया रेंज के तेन्दुमुड़ी बीट के गुर्दा सर्किल का है. जहां  एक हाथी का बच्चा गहरे कुएं में गिर गया. घटना सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुई, जब हाथी का यह बच्चा पत्ते खाने के लिए एक पेड़ के पास गया और संभवतः पैर फिसलने से कुएं में गिर गया.

हाथी के बच्चे की चिंघाड़ सुनकर ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वनकर्मियों की टीम जेसीबी मशीन लेकर घटनास्थल पर पहुंच गई. बचाव अभियान जारी है.

 

इस इलाके में हाथियों का एक बड़ा दल विचरण कर रहा है. माना जा रहा है कि यह बच्चा उसी दल का हिस्सा हो सकता है. अधिकारियों ने बताया कि जल्द से जल्द हाथी के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.