रायपुर: गुजरात में आयुष एक्सपो का पांचवा संस्करण 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. जिसमें देश और विदेश के राजनयिक भी शामिल हो रहे हैं. यह एक्सपो 3 दिन का है. जिसमें छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप समेत विधायक और अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं.

आयुष एक्सपो
आयुष एक्सपो अहमदाबाद के ईकेए एरिना आयोजित है. आयुष एक्सपो की पूर्व संध्या पर विदेशी राजनायिकों की उपस्थिति में वन मंत्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ की आयुष संभावनाओं पर प्रेस को संबोधित किया.

आयुष एक्सपो
वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया की छत्तीसगढ़ में कई औषधी मौजूद है. जिनका संरक्षण और संवधर्न विष्णु देव सरकार बड़े पैमाने पर कर रही है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश को हर्बल स्टेट बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम भी उठाएं है. सरकार ने किसानों को औषधी पौधों की खेती करने के लिए भी प्रेरित किया है.
वन मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया में प्रेस कांफ्रेंस की तस्वीर साझा की और लिखा कि- ‘जनजातीय ज्ञान, हर्बल चिकित्सा व राज्य की समृद्ध परंपरा को वैश्विक मंच पर साझा करने का अवसर मिला.’

आयुष एक्सपो में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मंडल
इस दौरान बसना विधायक संपत अग्रवाल जी, छत्तीसगढ़ औषधीय पादप बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम समेत छत्तीसगढ़ औषधीय पादप बोर्ड के अधिकारी, पर्यटन मंडल के अधिकारी भी मौजूद थे.