Attempt to tarnish image of MLA: अवैध अतिक्रमण मामले में नया मोड़…बीजेपी बोली- विधायक की छवि धूमिल करने का प्रयास…विधायक की सक्रियता से विरोधी है परेशान

:राजा खान:

प्रतापपुर/ ग्राम भेड़िया में अवैध अतिक्रमण हटाने मामले में नया मोड़ आया है गोविंदपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारीयो ने आज प्रेस वार्ता ली. उन्होने कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्त के छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. बिना सुचना के पुतला दहन करने का हम सभी पदाधिकारी कड़ी निंदा करते हैं.

मंडल अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम भेड़िया में जिन घर को गिराने की बात कही जा रही है वह लगभग 40 50 वर्षों से निवासरत हैं एक व्यक्ति से द्वेषवश को लेकर समुचे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को गुमराह कर आए दिन चक्का जाम किया जा रहा हैं.  उन्होने कहा की क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह के द्वारा लगातार क्षेत्र में विकास कार्य किया जा रहे हैं हर वर्ग के लिए समुचित विकास कार्य हो रहे हैं लगातार जनसंपर्क लोगों की समस्याओं को समाधान कर रही हैं

इन्हीं सब को लेकर उनके विरोधी उनकी छवि को खराब करने के लिए पुतला दहन कर छवि खराब किया जा रहा है । साथ ही मंडल पदाधिकारी ने ईसकी कड़ी निंदा की हैं । तथा प्रशासन द्वारा चक्का जाम बिना सूचना के पुतला दहन करने वालों के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की गोविंदपुर मंडल के पदाधिकारियों ने मांग की है । प्रेस वार्ता में मंडल अध्यक्ष संजय मरावी, उपाध्यक्ष कोमल देव पांडेय, अंकुर पटेल, अम्लेश्वर सिंह, पप्पु यादव, श्यामबिहारी यादव अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।