:रामनारायण गौतम:
सक्ती: जेल परिसर में कैदी के परिजन से मारपीट के मामले ने
जिले मे ही नही प्रदेश में भी हंगामा मचा दिया था.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सहायक जेल
अधीक्षक पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया.
बता दें घटना दो दिन पहले 14 अक्टूबर की है. उप जेल, सक्ती के परिसर में तीज राम के साथ हुए मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद से प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया था.
देखें वीडियो:
https://www.instagram.com/reel/DP1dLg0Dv-F/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
घटना के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए जेल एवं सकारात्मक सुधार सेवा के महानिदेशक ने उप जेलर को निलंबित कर दिया.
उन पर सिविल सेवा (आचरण) नियम तथा छत्तीसगढ़ जेल नियमावली के प्रावधानों का उल्लंघन करने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया निलंबन काल में सतीशचन्द्र भार्गव, सहायक जेल अधीक्षक का हेडक्वार्टर मुख्यालय, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर अटल नगर रहेगा एवं निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।”