प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम को 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने दरांग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जीएनएम स्कूल, बीएससी नर्सिंग कॉलेज और गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना का उद्घाटन किया। गुवाहाटी रिंग रोड राजधानी क्षेत्र में यातायात जाम कम करने और गतिशीलता बढ़ाने के लिए एक अहम परियोजना है।
दरांग में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा—
“देश के विकास की यात्रा जारी है। असम प्रेरणा और पराक्रम की धरती है।”
ब्रह्मपुत्र पर नया पुल और नुमालीगढ़ रिफाइनरी में बायो-एथेनॉल प्लांट
प्रधानमंत्री ने ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुवा-नरेंगी पुल की आधारशिला भी रखी। इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी और सामाजिक-आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।
इसके बाद वे गोलाघाट के नुमालीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने असम बायो-एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया। यह संयंत्र जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता घटाने और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की दिशा को मजबूती देगा।
क्या है “नीम कॉरिडोर”?
नुमालीगढ़ दौरे को यादगार बनाने के लिए एक अनोखी पहल की गई। लेटेकुजन चाय बागान से होकर गुजरने वाले करीब 2.5 किलोमीटर लंबे मार्ग को “प्रधानमंत्री नीम कॉरिडोर” नाम दिया गया है। इस मार्ग के दोनों ओर नीम के पौधे लगाए गए हैं, ताकि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा सके।
पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट और औद्योगिक विकास
पीएम मोदी ने रिफाइनरी में पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की भी आधारशिला रखी। इस परियोजना से असम के पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा, रोजगार के अवसर बनेंगे और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने इससे पहले गुवाहाटी में एक सांस्कृतिक समारोह में भाग लिया। यहां भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती मनाई गई। पीएम मोदी ने असमिया संगीत, साहित्य और संस्कृति में उनके योगदान को नमन किया।
पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा
असम यात्रा के बाद पीएम मोदी 15 सितंबर को पश्चिम बंगाल और बिहार जाएंगे। कोलकाता में वे 16वें संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जबकि पूर्णिया (बिहार) में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शुभारंभ करेंगे।
इसके साथ ही, वे 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का उद्घाटन करेंगे, जो बिहार की कृषि और निर्यात क्षमता को नई ऊंचाई देगा।