असम को PM मोदी की बड़ी सौगात, 18,500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन

दरांग में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा—

“देश के विकास की यात्रा जारी है। असम प्रेरणा और पराक्रम की धरती है।”

ब्रह्मपुत्र पर नया पुल और नुमालीगढ़ रिफाइनरी में बायो-एथेनॉल प्लांट

प्रधानमंत्री ने ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुवा-नरेंगी पुल की आधारशिला भी रखी। इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी और सामाजिक-आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।
इसके बाद वे गोलाघाट के नुमालीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने असम बायो-एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया। यह संयंत्र जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता घटाने और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की दिशा को मजबूती देगा।

क्या है “नीम कॉरिडोर”?

नुमालीगढ़ दौरे को यादगार बनाने के लिए एक अनोखी पहल की गई। लेटेकुजन चाय बागान से होकर गुजरने वाले करीब 2.5 किलोमीटर लंबे मार्ग को “प्रधानमंत्री नीम कॉरिडोर” नाम दिया गया है। इस मार्ग के दोनों ओर नीम के पौधे लगाए गए हैं, ताकि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा सके।

पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट और औद्योगिक विकास

पीएम मोदी ने रिफाइनरी में पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की भी आधारशिला रखी। इस परियोजना से असम के पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा, रोजगार के अवसर बनेंगे और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

https://twitter.com/himantabiswa/status/1967118833451462708

भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री ने इससे पहले गुवाहाटी में एक सांस्कृतिक समारोह में भाग लिया। यहां भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती मनाई गई। पीएम मोदी ने असमिया संगीत, साहित्य और संस्कृति में उनके योगदान को नमन किया।

https://twitter.com/narendramodi/status/1966914204117704963

पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा

असम यात्रा के बाद पीएम मोदी 15 सितंबर को पश्चिम बंगाल और बिहार जाएंगे। कोलकाता में वे 16वें संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जबकि पूर्णिया (बिहार) में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शुभारंभ करेंगे।
इसके साथ ही, वे 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का उद्घाटन करेंगे, जो बिहार की कृषि और निर्यात क्षमता को नई ऊंचाई देगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *