Amit shah in bastar: अमित शाह ने लिया खट्टा भाजी, कोसरा खीर का स्वाद

Amit shah in bastar

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने बस्तरिया भोजन का स्वाद लिया.

भोजन करते हुए अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बस्तर के प्रमुख पकवान झुडूंग दाल, कोसरा खीर, सुरन की सब्जी,खट्टा भाजी, सैगोड़ा की सब्जी, मूंग दाल, मल्टी मिलेट खिछरी परोसा गया.

श्री शाह ने स्थानीय पकवान का स्वाद लेकर इनकी तारीफ भी की.

यह भी पढ़े