You are currently viewing Agrasen Girls College श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में मनाया गया पोषण माह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस
Agrasen Girls College श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में मनाया गया पोषण माह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

Agrasen Girls College श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में मनाया गया पोषण माह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

उमेश कुमार डहरिया

Agrasen Girls College राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

Agrasen Girls College कोरबा।।महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। रा.से.यों के प्रतिक पुरुष् स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने राजकीय गीत अरपा पैरी के धार एवं लक्ष्यगीत गाकर राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी दी।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Agrasen Girls College महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई । रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने पोषण आहार विषय पर गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार मिले। विषय को ध्यान में रखकर रंगोली बनाई गई।

भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया भाषण प्रतियोगिता के विषय साइबर जागरूकता/ अपराध के बारे में छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

Agrasen Girls College मोबाइल का द्वारा उपयोग ना करना और समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलना । अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना । लेन- देन करते समय सावधानी बरतना इत्यादि। निबंध प्रतियोगिता में निबंध का विषय राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका मे छात्राओं ने अपने विचार लिखकर प्रस्तुत किए की आज की युवा पीढ़ी को अनुशासित रहकर समाज कार्य से जुड़ना चाहिए।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाई.के.सिंह ने स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिक पुरुष् स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर चलने हेतु युवाओं को प्रेरित किया एवं युवा समाज में रहकर ज्यादा से ज्यादा संगठित होकर समाज की बुराइयों को दूर कर अनुशासित जीवन जीने को एवं संयम और धैर्य से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

Agrasen Girls College उक्त कार्य में विभिन्न प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए गए ।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- शुस्मिता कन्वर् bsc1, मुस्कान यादव bsc1, द्वितीय स्थान- कृति साहूbsc 1, वर्षा डे bsc 1, तृतीय- खुशी यादव bsc 1, शुशमा महंत bsc1। निबंध प्रतियोगिता, प्रथम- नंदनी सूर्यवंशी bed -1, द्वितीय- अंजलि सिंह b.com1, तृतीय- सोनम bed-1, भाषण प्रतियोगिता, प्रथम – जयश्री पटेल bed-1 द्वितीय- शोभना बुधवानी bcom2 ,तृतीय- श्रेया देवांगन -bca 1। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक – चंद्रमुखी पांडेय, शांति ,गरिमा ,साक्षी ,आदि छात्राएं उपस्थित हुई ।

Korba News यात्री ट्रेनों को कुसमुंडा से चलाने की मांग को लेकर माकपा ने मोदी सरकार और रेल प्रशासन का फूंका पुतला 

कार्यक्रम मे  मंजीत कौर, किरण वाजपेयी, डॉ.उषि बाला गुप्ता, मो. वसीम अकरम, सुश्री अंजना चौधरी,  डॉली अग्रवाल,  डोलामनी साहू, श्री प्रशांत राजपूत सहायक प्राध्यापक ने भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गौरी वानखेड़े ने किया।

Leave a Reply