You are currently viewing Dial 112 employees डायल 112 के कर्मचारियों ने मितानिन दीदी के सहयोग से कराया सुरक्षित प्रसव
Dial 112 employees डायल 112 के कर्मचारियों ने मितानिन दीदी के सहयोग से कराया सुरक्षित प्रसव

Dial 112 employees डायल 112 के कर्मचारियों ने मितानिन दीदी के सहयोग से कराया सुरक्षित प्रसव

उमेश कुमार डहरिया

Dial 112 employees महिला ने ईआरवी वाहन में स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

Dial 112 employees
Dial 112 employees डायल 112 के कर्मचारियों ने मितानिन दीदी के सहयोग से कराया सुरक्षित प्रसव

Dial 112 employees कोरबा ! रात्रि में डायल 112 में सूचना मिला की जिला कोरबा थाना पसान चौकी कोरबी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगबुडा से मेडिकल इमरजेंसी महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिलने पर बांगो कोबरा 1 में तैनात आरक्षक 641 सरजीत सिंह चालक मुकेश सिंह की टीम तत्काल रवाना होकर कालर के बताए पते ग्राम-बगबुडी पहुंचे जहां देखा कि एक महिला जिसका नाम सोनकुंवर पति श्रीराम पावले उम्र 23 वर्ष जाति गोंड को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही थी मौके पर मितानिन शांति पावले ने बताया कि उक्त महिला की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Dial 112 employees टीम ने देखा कि उक्त महिला का घर रोड से लगभग 300 मीटर खेत के रास्ते अंदर में था जहां वाहन जाना संभव नहीं था तत्पश्चात परिजनों एवं टीम की मदद से उक्त महिला को खाट सहित उठाकर ईआरव्ही वाहन तक लाया गया !

Dial 112 employees
Dial 112 employees डायल 112 के कर्मचारियों ने मितानिन दीदी के सहयोग से कराया सुरक्षित प्रसव

Agrasen Girls College श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में मनाया गया पोषण माह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

ईआरव्ही टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए उक्त महिला को आनन-फानन में उचित उपचार हेतु डायल-112 में बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोटिया के लिए रवाना हुए रास्ते में महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा बढ़ जाने से मितानिन शांति पावले के कहने पर उचित स्थान देखकर मितानिन व महिला परिजन की मदद से ईआरव्ही वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया बाद जच्चा बच्चा दोनों को बेहतर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोटिया में लाकर भर्ती कराया गया !

Leave a Reply