Korba News यात्री ट्रेनों को कुसमुंडा से चलाने की मांग को लेकर माकपा ने मोदी सरकार और रेल प्रशासन का फूंका पुतला 

Korba News

उमेश कुमार डहरिया

Korba News 2 अक्टूबर को रेल चक्काजाम करेगी माकपा

Korba News

Korba News कोरबा। कुसमुंडा के गेवरा रेल्वे स्टेशन से बंद ट्रेनों को चालू करने की मांग और मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने गेवरा स्टेशन के सामने प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार और रेल प्रशासन का पुतला फूंका प्रदर्शन को देखते हुए पहले से ही बड़ी संख्या में रेल्वे और कुसमुंडा पुलिस बल उपस्थित थी,पुतला फूंकने को लेकर माकपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच पुतला को लेकर छीना झपटी भी हुई लेकिन माकपा पुतला फूंकने में सफल हुई। माकपा ने 2 अक्टूबर को रेल चक्काजाम की चेतावनी दी है ।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Korba News माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि कोरबा पच्छिम कि जनता को रेल प्रबंधन सुविधा के नाम पर लगातार धोका देते आई है।आने वाले समय मे जनता को यात्री ट्रेनों की सुविधा मिलते तक मालवाहक ट्रेनों के पहिए भी जाम करने का काम आम जनता 2 अक्टूबर को करेगी। माकपा नेता झा ने कहा कि रेल प्रशासन आंदोलन को दबाने के लिए अपराध दर्ज कर आंदोलन को दबाना चाहती है। लेकिन अपराध दर्ज करने से आंदोलन रुकने वाला नहीं है बल्कि यात्री ट्रेनों को पुनः चालू कराने की मांग को लेकर आंदोलन और तेज होगा।

Korba News माकपा नेता वी एम मनोहर ने कहा की गेवरा रोड रेल्वे को सबसे ज्यादे राजस्व देता है लेकिन आम जनता को सुविधा के नाम पर रेल्वे हर समय गुमराह करने का काम करती आई है लॉक डाउन में जिन ट्रेनों को बंद किया गया उसमें कुछ ट्रेनों को माकपा के बड़ेआंदोलन के बाद शुरू किया गया था लेकिन 14 अप्रेल से आदेश जारी कर फिर से सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। जिससे जनता में काफी आक्रोश है।

छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर,जय कौशिक,संजय यादव ने कहा कि गेवरा रोड स्टेशन से छोटे व्यपारी,किसान, मजदूर और गरीब आम जनता सस्ता सुगम साधन ट्रेन का उपयोग करते हैं जिसे पूरी तरह से बंद करके रेल्वे प्रबंधन केवल कोयला ढोना चाह रही है जनता को धोका देने का काम कर रही है जिसका जवाब महिलाएं,किसान,छात्र,नौजवान 2 अक्टूबर को रेल चक्काजाम करके देंगे। पच्छिम की आमजनता को एक साथ खड़ा होते हुए साथ लड़ना होगा।

Korba News भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के रेशम यादव,दामोदर श्याम ने कहा कि यदि रेल प्रबंधन अपने जन विरोधी रवैये को नहीं छोड़ती है, तो इस क्षेत्र के लोग,जिन्होंने अपनी जमीन इस सरकार को कोयला खनन के लिए दी है, वे यंहा से रेल्वे को भी कोयला परिवहन की अनुमति नहीं देंगे।

Parent-child committee चारामा शा उच्च माध्यमिक विद्यालय अरौद में की गई पालक- बालक समिति की बैठक आयोजित

Korba News रेल चक्काजाम के लिए वयापक जन अभियान चलाया जाएगा। विकास नगर कुसमुंडा व्यापारी संघ अध्यक्ष अशोक राठौर,कार्तिक राठौर,संजय अग्रवाल, रवि राठौर ने आंदोलन का समर्थन करते हुए पुतला दहन में शामिल हुए और रेल चक्काजाम को सफल बनाने का आह्वान आम जनता से किया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU