A big blow to Congress: कांग्रेस को जोर का झटका धीरे से: ‘श्यामू’ से किनारा करना कांग्रेस को पड़ गया भारी

कांग्रेस को जोर का झटका धीरे से: ‘श्यामू’ से किनारा करना कांग्रेस को पड़ गया भारी

डॉ. महंत के गढ़ में ‘श्यामू’ ने कर दी सेंधमारी

सक्ती। नगरीय निकाय चुनाव में सक्ती नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने भाजपा-कांगे्रस जैसी दिग्गज पार्टियों को जमकर पटखनी देकर जहां चारों खाने चित्त कर दिया है, वहीं कांग्रेस को एक बार फिर अपने फैसले पर मंथन व पुनर्विचार करने पर विवश कर दिया है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने के दौरान पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया था, जिसके बाद उन्होंने खुद ही जनता-जनार्दन के आशीर्वाद के साथ पूरे दम-खम से चुनाव लडक़र डॉ. महंत के गढ़ में सेंधमारी कर दी और विजय पताका लहराकर अध्यक्ष पद का ताज हासिल कर लिया। नवनिवार्चित अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने एक चर्चा के दौरान बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट से वंचित किए जाने के बाद ही उन्होंने जनसेवा की आकांक्षा के साथ जनता से आशीर्वाद मांगा। विपक्षियों को लेकर उन्होंने दो टूक शब्दों में बस इतना ही कहा- ‘घायल की गति घायल जाने…जो कोई घायल होय…।
विदित रहे कि नगर पालिका सक्ती के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल लंबे अरसे से कांगे्रस से जुडक़र पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप जनसेवा करते हुए सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहे हैं। बावजूद इसके नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पार्टी द्वारा उनसे किनारा कर उनकी जगह राकांपा से बीजेपी और फिर बीजेपी से कांग्रेस में शामिल श्रीमती रीना गेवाडीन को टिकट देकर श्यामसुंदर अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

इतना ही नहीं, जब श्यामसुंदर अग्रवाल ने जनता जनार्दन के आशीर्वाद से निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान किया तो कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें निष्कासित करने का फरमान जारी कर दिया गया। बावजूद इसके श्यामसुंदर अग्रवाल मोर्चे पर डटे रहे और बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जनता के बीच जाकर समर्थन जुटाने पसीना बहाते रहे। इस दौरान उन्होंने अपने एक बयान में बताया था कि उन्होंने खुद ही पार्टी छोड़ी है इसलिए उनके निष्कासन का सवाल ही नहीं उठता। उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई, कांग्रेस पार्टी का उनसे किनारा करना उनके लिए सौभाग्य बनकर सामने आया और उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष का ताज हासिल कर लिया।

पार्षदों की जीत हार का हुआ फैसला : नगर पालिका सक्ती में कुल 18 वार्ड रहे जिनके परिणाम इस प्रकार से है जिसमें वार्ड नंबर 1 से भाजपा प्रत्याशी लता धर्मरात्रे विजयी, वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस प्रत्याशी राम सजीवन देवांगन विजयी रहे, इसी प्रकार वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस के लालू प्रधान विजयी रहे, वार्ड नंबर 4 से भाजपा प्रत्याशी फतेशवंरी साहू विजय रही, वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के प्रत्याशी भरत यादव विजयी रहे, वार्ड नंबर 6 से लेखनी दिलीप देवांगन विजयी रही, वार्ड नंबर 7 से भाजपा प्रत्याशी दीपा विकास अग्रवाल विजयी रही, वार्ड नंबर 8 कृष्णा मनोज सोनी, वार्ड नंबर 9 से गजेंद्र पिंटू यादव विजयी रहे, वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय प्रत्याशी हुलाश देवांगन, वार्ड नंबर 11 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती उर्मिला संजय कश्यप विजयी रहे, वार्ड नंबर 12 से श्रीमती विजया लखन देवांगन, वार्ड नंबर 13 से गजाधर यादव (नान्ह भाचा) वार्ड नंबर 14 से श्रीमती अनीता गोपाल, वार्ड नंबर 15 से रिक्की सेवक, वार्ड नंबर 16 से लाला संतोष सोनी, वार्ड नंबर 17 से ताहिर खान निर्दलीय तथा वार्ड नंबर 18 से गोविंद निराला विजयी हुए है।

Related News

Related News