Antagarh Tape Scandal : अंतागढ़ टेपकांड से जोगी परिवार की राजनैतिक हत्या की गई  :  इमरान

Antagarh Tape Scandal :

Antagarh Tape Scandal :  अंतागढ़ टेपकांड से जोगी परिवार की राजनैतिक हत्या की गई  :  इमरान

Antagarh Tape Scandal :  सरायपाली !   स्वर्गीय अजीत जोगी परिवार के समर्थक इमरान मेमन ने अंतागढ़ विधानसभा उप चुनाव के नाम वापसी के एक साल बाद फर्जी आवाज से स्व. अजीत जोगी को टेप कांड में फंसा कर जोगी परिवार की राजनैतिक हत्या की गई थी , कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष ने गांधी परिवार के समक्ष फर्जी टेपकांड की आड़ में अमित जोगी को कांग्रेस से निलंबित कर चैन की सांस ली थी !

जोगी परिवार की राजनैतिक हत्या करने वाले नेताओं को जोगी परिवार ने नई राजनैतिक दल जनता कांग्रेस जोगी पार्टी बनाकर अपनी ताकत दिखाई थी ।

 

Trailer Release : फिल्म सास ससुर बिन अंगना ना सोहे का ट्रेलर रिलीज

Antagarh Tape Scandal : एस आइ टी व पुलिस के द्वारा अंतागढ़ टेपकांड की फारेंसिक जांच में वाइस सैंपल मिस्मैच होने के कारण क्लोजर रिपोर्ट दाखिल किया गया है , कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष ने जोगी परिवार का पक्ष लिये बिना फर्जी टेपकांड की आडियो कैसेट लेकर हाईकमान के दरबार पहुंच गये थे , कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पद का दुरुपयोग किया था उनको नैतिकता के आधार पर कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे देना चाहिए , फर्जी टेपकांड कर जोगी परिवार को बदनाम करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए