भिलाई की सड़कों पर चमकेंगे गौ-वंश : अब अंधेरे में नहीं होंगे हादसे, मोदी ग्रुप और जन सेवा समिति का रेडियम रक्षा अभियान

एचएमजीएम मोदी ग्रुप

भिलाई : रमेश गुप्ता : नववर्ष के शुभ अवसर पर एचएमजीएम मोदी ग्रुप और जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक अनूठे गौ-सेवा महाअभियान का शंखनाद किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आवारा गोवंश को सड़क दुर्घटनाओं से बचाना और राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेडियम बेल्ट
अभियान के नेतृत्वकर्ता लोकेश पांडेय ने बताया कि अक्सर रात के अंधेरे में सड़कों पर बैठे मवेशी वाहन चालकों को दिखाई नहीं देते, जिससे भीषण सड़क हादसे होते हैं। इन दुर्घटनाओं में न केवल मवेशी घायल होते हैं या दम तोड़ देते हैं, बल्कि वाहन चालकों की जान पर भी बन आती है।

इस समस्या के समाधान के लिए मोदी ग्रुप और जन सेवा समिति शहर भर में घूम रहे मवेशियों के गले और सींग में रेडियम लगाएगी। रेडियम के चमकने से दूर से आ रहे वाहन चालकों को मवेशियों की उपस्थिति का आभास हो जाएगा।

आम जनों को भी मिलेगा निःशुल्क रेडियम
संस्था ने यह निर्णय लिया है कि केवल स्वयं ही यह कार्य नहीं करेंगे, बल्कि समाज के जो भी लोग गौ-सेवा में रुचि रखते हैं, उन्हें समिति की ओर से निःशुल्क रेडियम प्रदान किए जाएंगे ताकि वे अपने आसपास के गोवंश की रक्षा कर सकें।

गौ-पुराण का पाठ और भंडारा
इस महाअभियान को आध्यात्मिक और सामाजिक रूप देने के लिए कार्यक्रम के दौरान गौ-पुराण का पाठ आयोजित किया जाएगा। इसके माध्यम से सर्व समाज को गौ-सेवा के महत्व के प्रति जागरूक और प्रेरित किया जाएगा। अभियान के समापन पर श्रद्धा और समर्पण भाव के साथ एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *