दुर्जन सिंह
Bengali Camp Bacheli : बच्चे नही कर पा रहे उपयोग, जमीन से नीचे होने के वजह से घुस रहा बारिश का पानी
Bengali Camp Bacheli : बचेली- नगर पालिका वार्ड क्रं. 16, बंगाली कैंप नंबर 2 में शासकीय प्राथमिक शाला संचालित है। स्कूल परिसर में बालक-बालिकाओ के लिए शौचालय है, जो कि जमीन स्तर से नीचे होने के कारण बारिश का पानी अंदर घुस रहा है, जिसके चलते इस शौचालय का उपयोग नही हो पा रहा है। पानी जमा रहने के कारण गंदगी फैल रही साथ ही बदबू भी आ रहा है।
शौचालय की दीवारो की भी जर्जर स्थिति हो चूुकी है, दीवार व छत पर दरारे आ चुकी है। छत बैठ चुका है, अंदर पानी टपकता है। पानी का कनेक्शन भी नही है। अगर शौचालय का उपयोग करना भी हो तो बच्चे पहले दूर से पानी लेकर आते है।
इस संबंध में शिक्षा विभाग को शाला प्रबंधन समिति के द्वारा जर्जर शौचालय की स्थिति से अवगत कराते हुए मरम्मत के लिए लिखित मंाग की गई थी, लेकिन वर्तमान तक किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नही हुई है। वर्तमान में यह स्थिति आ चुकी है कि वह कभी भी गिर सकता है।
स्कूली छात्र-छात्राओ पर बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। स्थानीय पत्रकार दुर्जन सिंह के द्वारा इस जर्जर शौचालय की स्थिति की जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीटीएम कृष्णा राव को देने के बाद वे तत्काल स्कूल पहुॅचकर स्कूल व शौचालय का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेते हुए पालिका के सफाई संबंधित कर्मचारी को सफाई करने के निर्देश दिये।
Bengali Camp Bacheli : जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के द्वारा शौचालय, स्कूल भवन एवं अन्य निर्माण कार्यो के लिए स्कूल प्रशासन को ही शक्तियां देते हुए उन्हे राशि दी जा रही है, लेकिन इस स्क्ूल के लिए राशि कब आयेगी और कब शौचालय बनेगा पता नही।