:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली : विधायक चातुरी नंद के विशेष प्रयासों और वृद्धजन कल्याण एवं समाज सेवा संस्था द्वारा भंवरपुर में आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर में ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रही। शिविर में 350 से अधिक ग्रामीणों ने अपनी आँखों और स्वास्थ्य की जाँच कराई, जिनमें से 227 से अधिक व्यक्तियों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया, वहीं 223 से अधिक लोगों की बीपी, शुगर सहित अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई।
शिविर का शुभारंभ विधायक चातुरी नंद ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों, विशेषकर वरिष्ठजन और महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता और महत्त्व पर विस्तार से अपनी बात रखी।

विधायक चातुरी नंद ने कहा कि “हमर बुजुर्ग मन हमर सच्चा अभिमान हें। मैं हमेशा मानती हूँ कि किसी भी समाज की असली समृद्धि उसके बुजुर्गों की मुस्कान और उनके स्वास्थ्य में बसती है। आज इस शिविर में जिस तरह बड़ी संख्या में ग्रामीणजन पहुँचे, उससे यह स्पष्ट है कि ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना कितना जरूरी है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग समय पर जांच न करा पाने की वजह से छोटी-छोटी समस्याओं को भी नजरअंदाज़ कर देते हैं, जो आगे चलकर बड़ी बीमारी का रूप ले लेती हैं। लेकिन ऐसे निःशुल्क शिविर लोगों को राहत देने का काम करते हैं। हमारी कोशिश है कि सरायपाली क्षेत्र का कोई भी बुजुर्ग, महिला, किसान या मजदूर बिना जांच और उपचार के न रहे।
स्वास्थ्य से जुड़ी हर सुविधा को गाँव-गाँव पहुँचाना ही हमारा संकल्प है। आने वाले समय में भी हम और अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेंगे, ताकि लोगों को घर के पास ही जरूरी जांच और उपचार मिलता रहे। मैं वृद्धजन कल्याण एवं समाज सेवा संस्था सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों और मितानिन बहनों को धन्यवाद देती हूँ, जिन्होंने इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”

विधायक नंद ने शिविर में आए सभी लाभार्थियों को उचित परामर्श और उपलब्ध सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सराहना की और कहा कि जनता के सहयोग से ही ऐसे आयोजन अपनी पूर्णता प्राप्त करते हैं।
शिविर में विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य घसिया सिदार, ग्राम पंचायत भंवरपुर के सरपंच कृष्ण कुमार सिदार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रवण पटेल, सत्या भोई, विधायक प्रतिनिधिगण भरत मेश्राम, दीपक साहू, तन्मय पंडा, लीलाकांत पटेल, पुरन पटेल, मनोज पटेल, डोला पटेल, चंदरु पटेल, नवधा नायक, दयाराम चौहान, कुशल चौहान,

ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉ श्रीकांत साहु, डॉ शोभा शर्मा, स्वास्थ्यकर्मी नेत्र सहायक चिकित्सा अधिकारी दुर्जय प्रधान, रोहित कुमार चौहान, धनेश्वर प्रसाद पटेल, पुष्पेंद्र चंद्रा, सी एच ओ पुष्पांजलि भोई, त्रिजा कंवर, दुर्गेश कुमार देवांगन, तिलक राज देवांगन, नोहरमती सिदार, वेदमती सिदार, मितानिन गण संतोषी डड़सेना, लावण्या वती, गंगा पटेल, मीरा वैष्णव, सत्यभामा डड़सेना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे जिन्होंने सक्रिय रूप से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।