छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार आयोग ने कुल 238 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। सबसे अधिक मुख्य नगर पालिक अधिकारी के लिए 29 पद निर्धारित किए गए हैं। वहीं राज्य पुलिस सेवा में 28 पद और डिप्टी कलेक्टर के लिए 14 पद शामिल हैं।

22 फरवरी 2026 को होगी प्रीलिम्स परीक्षा
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, राज्य सेवा परीक्षा की प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी:
- पहली पाली: सुबह 10 बजे से 12 बजे तक
- दूसरी पाली: दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक

आवेदन 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक
उम्मीदवार 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस बार भी परीक्षा पुराने पैटर्न के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।
पिछले वर्ष CGPSC ने कुल 246 पदों पर भर्ती प्रक्रिया निकाली थी, जबकि इस बार यह संख्या घटकर 238 रह गई है।