राज्य अलंकरण समारोह 2025 : चार पत्रकार भी हुए सम्मानित….जानें इनके बारे में

रायपुर। उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के राज्य अलंकरण समारोह में छत्तीसगढ़ के 34 अलंकरण से विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 37 विभूतियों एवं 4 संस्थाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अलंकरण समारोह के अति विशिष्ट अतिथि तथा विशिष्टि अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्रीगण, सांसद एवं विधायकगण उपस्थित थे। राज्य अलंकरण समारोह में 4 पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार प्रिंट मीडिया हिन्दी डॉ. संदीप कुमार तिवारी रायपुर एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हिन्दी का पुरस्कार संयुक्त रूप से डॉ. सोमेश कुमार पटेल एवं अभिषेक शुक्ला रायपुर, मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार प्रिंट मीडिया अंग्रेजी भावना पाण्डेय जिला दुर्ग, दानवीर भामाशाह सम्मान नीरज कुमार बाजपेयी जिला राजनांदगांव को प्रदान किया गया।

यहां छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार 2025 के अंतर्गत पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मानित चार पत्रकारों के बारे में जानें

  1. डॉ. संदीप कुमार तिवारी
    • सम्मान: चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (प्रिंट मीडिया-हिंदी)
    • स्थान: रायपुर • संक्षिप्त जानकारी: राज्य सरकार ने उन्हें इस वर्ष प्रेस-पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया है।
  2. डॉ. सोमेश कुमार पटेल
    • सम्मान: चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया-हिंदी, संयुक्त) (Patrika News)
    • स्थान: रायपुर
    • संक्षिप्त जानकारी: हिन्दी टीवी/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत पत्रकार, जिन्होंने राज्य-स्तर पर अपनी भूमिका निभाई।
  3. अभिषेक शुक्ला
    • सम्मान: चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया-हिंदी, संयुक्त) (Patrika News)
    • स्थान: रायपुर
    • संक्षिप्त जानकारी: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार, जिन्हें इस वर्ष इस पुरस्कार से नवाजा गया है।
  4. भावना पाण्डेय
    • सम्मान: मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (प्रिंट मीडिया-अंग्रेजी)
    • स्थान: दुर्ग जिले से
    • संक्षिप्त जानकारी: अंग्रेजी भाषा में पत्रकारिता के माध्यम से कार्यरत महिला पत्रकार, जिन्होंने राज्य में अपनी मेहनत और योगदान से पहचान बनाई।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *