जिला स्तरीय राज्योत्सव: सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज हुए शामिल…गीत-संगीत नृत्य से सजी संध्या

कार्यक्रम में विद्यालय- महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। वहीं स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिले के कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। इस दौरान जिले के कवि विनोद हर्ष, देवेन्द्र नाथ दुबे, संतोष दास सरल, श्याम बिहारी पांडे, रंजीत सारथी, कृष्ण कांत पाठक, राजेश पांडे अब्र द्वारा अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी।


स्थानीय कलाकारों में सुप्रसिद्ध लोकगायक लल्लू राज के गीतों से राज्योत्सव की शाम रंगीन रही। इस दौरान गायिका माही जायसवाल, ओजस्वी श्रीवास्तव, गौरव राय, आचल मदिलवार, विवेक कश्यप, नीतु मरावी, विनायक विश्वास, आयुष नामदेव ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियां दीं। अंजली श्रीवास्तव के छठ गीतों ने लोगों को भाव विभोर किया। अंबिका सिंह ने बॉलीवुड नृत्य, सब्या शर्मा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी।


इस दौरान होली क्रास कॉलेज द्वारा संबलपुरी नृत्य, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बतौली द्वारा छत्तीसगढ़ नृत्य, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय लखनपुर द्वारा रॉक बैंड एवं पंथी नृत्य, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सीतापुर द्वारा राजस्थानी नृत्य, सरस्वती शिशु मंदिर अम्बिकापुर द्वारा लोक गीत, एकलव्य विद्यालय पेटला द्वारा छत्तीसगढ़ नृत्य,

पुष्पेंन्द्र नर्सिंग महाविद्यालय अम्बिकापुर द्वारा राजस्थानी नृत्य, पहाड़ी कोरवा आश्रम घंघरी द्वारा संबलपुरी नृत्य एवं छत्तीसगढ़ नृत्य, ब्रिलिथेंठ पब्लिक स्कूल द्वारा गणेश वंदना, होली क्रास हिन्दी माध्यम द्वारा श्रृंगारिक नृत्य, एकलव्य विद्यालय बतौली द्वारा गायन की प्रस्तुति दी गई।

राज्योत्सव के दूसरे दिन भी लोगों ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन कर शासकीय योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान विभागों द्वारा स्टॉलों में प्रदर्शित किए गए जीवंत मॉडलों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *