रायपुर: बारनवापारा अभ्यारण्य इलाके के हरदी गांव में
मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। हाथियों का दल विचरण
के दौरान एक कुएं में गिर गया। इस दल में एक बच्चा
और तीन वयस्क हाथी शामिल बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीओ (वन) कृष्णु चंद्राकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे।
वन विभाग की टीम ने पहले ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी पर भेजा, इसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। मौके पर जेसीबी मशीन मंगाई गई है, ताकि कुएं के किनारे रेम्प (ढलान वाला रास्ता) बनाया जा सके और फंसे हुए हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
सूत्रों के मुताबिक, विचरण के दौरान पहले शावक कुएं में गिरा, उसकी आवाज सुनकर बाकी हाथी भी उसे बचाने के प्रयास में कुएं में उतर गए।
बताया जा रहा है कि पिछले 15 से 20 दिनों से यह हाथियों का दल बारनवापारा क्षेत्र में सक्रिय है। हाल ही में दीपावली के दिन ग्राम हरदी में एक वृद्ध व्यक्ति कनकु राम की मौत भी हाथियों के हमले में हो गई थी। लगातार हाथियों की मौजूदगी से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
