बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने
अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 57 सीटों पर
उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
गठबंधन में 101 सीटें मिलीं JDU को
गठबंधन के तहत जेडीयू को कुल 101 सीटें मिली हैं। पार्टी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगाई है।
सीटों पर चली सियासी खींचतान
कुछ सीटों को लेकर जेडीयू और लोजपा के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थीं। हालांकि, जिन सीटों पर सहमति नहीं बन पाई, वहां अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है।
नामांकन करने वाले उम्मीदवार भी शामिल
सूची में उन नेताओं के नाम भी शामिल हैं जिन्होंने पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया था, जैसे कि अनंत सिंह, जिन्होंने मोकामा विधानसभा सीट से मंगलवार को नामांकन किया है।
जातीय समीकरण का ध्यान
जेडीयू की इस पहली लिस्ट में जातिगत संतुलन साधने की पूरी कोशिश की गई है। पार्टी ने विभिन्न समाजों और क्षेत्रों से उम्मीदवारों को मौका देकर राजनीतिक संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया है।