: राजकुमार मल:
भाटापारा- तय नहीं पटाखा बाजार। इसलिए रिहायशी क्षेत्रों
में भंडारण और विक्रय। यह दृश्य ग्रामीण इलाकों तक में भी देखे जा रहे हैं।
गाईडलाइन की औपचारिकता निभा दी लेकिन जांच
जैसी जरूरत अब तक नहीं समझी जा रही है। फलत: शहर का
हर वह हिस्सा, जहां कारोबारी गतिविधियां चल रहीं है, वहां पटाखा
का अवैध भंडारण और विक्रय आम हो रहा है।

रिहायशी क्षेत्र में भंडारण और विक्रय
तेल गुड़ लाइन, चुड़ी लाइन, ठारूमल के पास ,सदर बाजार, हटरी बाजार। प्रमुख व्यापारिक स्थल है शहर में। सारा दिन सामान्य दिनों में भी व्यस्त आवाजाही होती है। यहां की कुछ किराना दुकान बेखौफ न केवल पटाखों का अवैध भंडारण किए हुए हैं बल्कि विक्रय भी कर रहीं हैं। शहर के लगभग सभी वार्डों की छोटी दुकानों से भी यह व्यापारिक गतिविधियां जारी हैं। शहर की भांति खुले आम ग्रामीण क्षेत्रों में भी गली मोहल्लों में भी पटाखा का भंडारण और विक्रय किया जा रहा है।

सुरक्षा नियमों का पालन नहीं
पटाखा विक्रय कर रहीं दो दुकानों के बीच नियमानुसार मानक दूरी अनिवार्य है। भंडारण और विक्रय स्थल पर 5 किलोग्राम क्षमता का डी सी पी अग्निशमन यंत्र होना अनिवार्य है। साथ ही 100 लीटर पानी भीतर और 100 लीटर पानी बाहर होना जरूरी है। संस्थानों के सामने ही वाहनें पार्क की जा रहीं हैं जबकि इस पर भी सख्त बंदिश है। ऐसे में आपातकालीन स्थितियों में कैसे पहुंचेंगे एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन ? इसके अलावा कई ऐसे नियम भी हैं जिनके पालन को लेकर जमकर उपेक्षा दिखाई जा रही है।
अभी आप के माध्यम से जानकारी मिल रही है। जल्द ही एक्शन लिया जाएगा और दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
:अभिषेक गुप्ता एस डी एम भाटापारा: