:नवीन दुर्गम:
बीजापुर | सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के
दौरान बड़ी सफलता मिली है। ताड़पाला बेस कैंप से निकली
संयुक्त टीम ने केजीएच तलहटी क्षेत्र में नक्सलियों के ठिकाने से
भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। वहीं दूसरी ओर जिले
में नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है।

जंगल में छिपाई गई विस्फोटक सामग्री बरामद
ताड़पाला बेस कैंप से कोबरा 206, सीआरपीएफ 229, 153 और 196 बटालियन तथा बीजापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाई गई बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की।
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
- 51 जीवित बीजीएल (लॉन्चर ग्रेनेड)
- एचटी एल्युमिनियम तार के 100 बंडल
- बीजीएल निर्माण में उपयोग होने वाले 50 स्टील पाइप
- बिजली के तारों की भारी मात्रा
- 20 लोहे की चादरें और 40 लोहे की प्लेटें

इसके अलावा तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 प्रेशर आईईडी भी बरामद किए गए, जिन्हें सुरक्षा बलों ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।
सुरक्षा बलों को आशंका है कि नक्सली इन विस्फोटकों का इस्तेमाल बड़े हमले की तैयारी के लिए कर रहे थे।
