उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर एक प्राइवेट जेट रनवे से फिसलकर झाड़ियों में जा घुसा, लेकिन राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे।

टेकऑफ के समय अचानक अनियंत्रित हुआ विमान
जानकारी के अनुसार, विमान भोपाल के लिए उड़ान भरने वाला था। जैसे ही “वीटी-डेज़” रजिस्ट्रेशन वाला जेट टेकऑफ के लिए आगे बढ़ा, अचानक उसके पहिए मुड़ गए और विमान रनवे से निकलकर बगल की झाड़ियों में फंस गया।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि विमान के टायर में हवा कम थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

फैक्ट्री निरीक्षण के बाद लौट रहे थे अधिकारी
यह विमान जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था।
विमान में सवार थे —
- वुडपैकर ग्रीन एनर्जी न्यूट्री प्रा. लि. के डीएमडी अजय अरोड़ा,
- एसबीआई हेड सुमित शर्मा,
- बीपीओ राकेश टीकू,
- कैप्टन नसीब बामल और कैप्टन प्रतीक फर्नांडीज।
ये सभी अधिकारी खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री का निरीक्षण करने के बाद भोपाल लौट रहे थे।
पायलट पर लापरवाही का आरोप
कंपनी के यूपी प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडे ने बताया कि पायलट को पहले से जानकारी थी कि टायर में हवा कम है, इसके बावजूद विमान उड़ाने की तैयारी की गई।
उन्होंने कहा, “पायलट की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था।”
अब अधिकारी आगरा से दूसरी फ्लाइट के जरिए भोपाल रवाना होंगे।
फायर ब्रिगेड और प्रशासन मौके पर पहुंचा
घटना के तुरंत बाद कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
डीएसपी अजय वर्मा, एसडीएम सदर रजनीकांत, अपर उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और क्षेत्रीय लेखपाल संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी भी वहां मौजूद रहे।
फायर ब्रिगेड अधिकारी आशीष वर्मा ने बताया कि फ्लाइट की जानकारी और ट्रेज़री फीस समय पर जमा नहीं की गई थी, जिससे सुरक्षा इंतजामों में दिक्कत आई।