चीन की नई तकनीक! अब रोबोट पैदा करेंगे बच्चें, जानें क्या है तकनीक और कितनी आएगी लागत

Humanoid Robot- सोचिए, अगर एक दिन ऐसा आ जाए जब कोई रोबोट इंसानों की तरह गर्भ धारण कर सके और नौ महीने बाद बच्चे को सुरक्षित जन्म दे? यह अब सिर्फ़ कल्पना नहीं, बल्कि हकीकत बनने की दिशा में पहला कदम है. चीन के शोधकर्ता एक ऐसे ह्यूमनॉइड प्रेग्नेंसी रोबोट पर काम कर रहे हैं जो आर्टिफ़िशियल गर्भाशय के ज़रिए भ्रूण को जन्म तक पाल सकेगा.

शोध के पीछे वैज्ञानिक

चीन की टेक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अनोखे प्रोजेक्ट का नेतृत्व डॉ. झांग क़ीफ़ेंग कर रहे हैं जो सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं. पारंपरिक इन्क्यूबेटर केवल प्रीमैच्योर शिशुओं को संभालने में मदद करते हैं लेकिन यह रोबोट गर्भाधान से लेकर डिलीवरी तक पूरे गर्भकाल का अनुभव देगा.

तकनीक का आधार

इस ह्यूमनॉइड के पेट के भीतर एक कृत्रिम गर्भाशय लगाया जाएगा. इसमें आर्टिफ़िशियल ऐम्नियोटिक फ़्लूइड भरा होगा जो भ्रूण के विकास के लिए इंसानी गर्भाशय जैसी परिस्थितियां प्रदान करेगा. पोषण की आपूर्ति एक विशेष ट्यूब के ज़रिए होगी बिल्कुल वैसे ही जैसे प्राकृतिक गर्भ में प्लेसेंटा शिशु को पोषण देता है.

पहले भी हो चुका प्रयोग सफल

डॉ. झांग के अनुसार यह विचार पूरी तरह नया नहीं है. कुछ साल पहले वैज्ञानिकों ने एक प्रिमैच्योर भेड़ के शिशु को “बायोबैग” नामक आर्टिफिशियल गर्भ में पाला था. वह न केवल ज़िंदा रहा बल्कि सामान्य रूप से विकसित हुआ. अब उनकी टीम इसी तकनीक को एक नए स्तर पर ले जा रही है जहां भेड़ से इंसानी-नुमा रोबोट तक का सफ़र तय किया जा रहा है.

प्रोटोटाइप और लागत

खबरों के मुताबिक इस प्रेग्नेंसी रोबोट का पहला प्रोटोटाइप अगले साल तक तैयार हो सकता है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख युआन (लगभग 12.96 लाख रुपये) बताई जा रही है.

इतनी क्रांतिकारी खोज अपने साथ कई सवाल भी लाती है. क्या समाज रोबोट से जन्मे बच्चों को स्वीकार करेगा? क्या कानून उन्हें इंसानों जैसा दर्जा देंगे? रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुआंगदोंग प्रांत की सरकार के साथ इस विषय पर बातचीत शुरू हो चुकी है और नीतिगत ड्राफ्ट व कानूनी ढांचे तैयार किए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *