नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के निर्देश पर देश में कही फैसले का समर्थन किया जा रहा है तो कही विरोध किया जा रहा है.
वहीं इस फैसले को लेकर कई तरह के AI जनरेटेड वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.
इस वीडियो में एक बंदर द्वारा कुत्ते का इंटरव्यू लिया जा रहा है, जहां कुत्ता कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देता है।

वीडियो में क्या है खास?
- इंडिया गेट के सामने बंदर पत्रकार बनकर कुत्ते से सवाल पूछता है: “आप सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या कहना चाहेंगे?”
- कुत्ते का जवाब: “ये फैसला गलत है… हमारी भी फीलिंग्स हैं। हमें जबरदस्ती बाहर भेजना सही नहीं।”
- दूसरा सवाल: “कोर्ट का कहना है कि तुम लोग इंसानों को काट लेते हो?”
- कुत्ते का तीखा जवाब: “दिल्ली में कुत्तों के काटने से ज्यादा मौतें रेप से होती हैं… क्या सभी इंसानों को दिल्ली से निकाल दोगे?”
- अंत में कुत्ता हड़ताल की घोषणा करता है और कहता है कि “सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला वापस लेना पड़ेगा!”
क्यों हो रहा है चर्चा में?
- यह वीडियो आवारा कुत्तों के अधिकारों पर सवाल उठाता है।
- एआई टेक्नोलॉजी के जरिए बनाए गए इस वीडियो में हास्य के साथ एक गंभीर सामाजिक मुद्दे को उठाया गया है।
- सोशल मीडिया पर लोग इस क्रिएटिव विरोध को सराह रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश क्या था?
11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को शेल्टर में शिफ्ट करने का आदेश दिया था, जिसके बाद से यह मुद्दा विवादों में घिर गया है। जहां एक तरफ लोग इसे सही कदम मान रहे हैं, वहीं पशु प्रेमी इसका विरोध कर रहे हैं।
📌 क्या आपने देखा यह वीडियो? सोशल मीडिया पर #JusticeForStreetDogs और #SCDogOrder जैसे हैशटैग्स के साथ इस पर जोरदार बहस चल रही है। आपकी राय क्या है? कमेंट में बताएं!