:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर : ईसाई मिशनरियों द्वारा कथित धर्मांतरण के विरोध में सर्व हिन्दू समाज ने मंगलवार को भानुप्रतापपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। सामुदायिक भवन में आयोजित विशाल सभा के बाद प्रदर्शनकारियों ने मुख्य चौक पर जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

आमसभा को सम्बोधित करते हुए निखिल सिह राठौर अध्यक्ष नगर पंचायत ने कहा कि धर्मातरण के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर आगे आना चाहिए। यह अब संवेदनशील
मामला होते जा रहा है। हम सभी को सोचना व विचार करना चाहिए की समाज मे आखिर धर्मातरण क्यो हो रहा है। हम सभी को अपने कर्तव्यों को समझना होगा तभी देश व
समाजआगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा धर्म, समाज, संस्कृति व देश की रक्षा के लिए सजग रहने की बात की।
राजा पांडेय ने कहा कि पूरे विश्व मे बस्तर की संस्कृति जल जंगल जमीन को बचाने की है। धर्मांतरण का विषय को जानने व समझने के लिए इतिहास का जिक्र किया। हिन्दु समाज कि संस्कृति व आस्था से जुड़ा हुआ है। स्वास्थ्य, शिक्षा व सेवा प्रलोभन ,के माध्यम से लोगो को ईसाई में धर्मांतरण किया जा रहा है। 700 प्रकार धर्मातरण के है। विदेसी षड्यंत्र व धर्म को बांटने का प्रयास किया जा रहा है।

मोहन हरदवानी ने कहा कि हमारे देश के आजादी के बाद हिन्दू समाज को तोड़ने का काम किया। हम सभी सनातन की अनुयायी है,सनातन को बचाने के लिए हम सभी को उग्र व आगे आने की जरूरत है।
देवेंद्र टेकाम सदस्य जिला पंचायत ने कहा कि हम शासन प्रशासन व ईसाई समाज को बताना चाहते है कि हमारे बस्तर में देवी देवताओं को मानने वाले लोग है। जहां पर ईसाई समाज द्वारा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का काम कर रहे है जिसका विरोध करते है।
अरविंद जैन अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग भानुप्रतापपुर ब्लाक, सर्व हिन्दू समाज, जात पात में बांटा है, हम सिर्फ हिन्दू समाज के है। बरगला कर हिन्दू समाज को धर्म परिवर्तन करा रहे है, जिसका हम विरोध कर रहे है। अपने धर्म के प्रति सजग एकजुट रहना है, नही तो एक बार फिर गुलाम हो जाएंगे। इसलिए अपने सनातन धर्म के प्रति सजग रहे।
ज्ञान सिह गौर ने कहा कि हम सभी सनातन समाज को आखिर एक स्थान पर बैठने की क्यो जरूरत पड़ी। ईसाई समाज नक्सलवाद से बड़ी समस्या बन गई है। गांव गांव में ईसाई समाज के द्वारा भोले भाले लोगो को तरह तरह का प्रलोभन देखकर उनका धर्म परिवर्तन करने में लगे हुए है।
जिसका हम विरोध कर रहे है । लोगो को जागरूक किया जा रहा है। गांव के सीमा में ईसाई व पादरियों के प्रवेश में रोक लगाने बोर्ड भी लगाए गए है।
चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि धर्मातरण के खिलाफ अब जंग छिड़ गया है। जो आगे उग्र होगा। प्रदेश सरकार से भी अपील है कि धर्मातरण करने वाले लोगो को आरक्षण का लाभ नही मिलना चाहिए ऐसा कानून बनाने की मांग की है।

श्याम शुक्ला ने भी कहा कि धर्मातरण के खिलाफ उग्र नजर आए।
वरुण खापर्डे ने कहा कि धर्मातरण करना अपराध है। इस पर रोक लगनी चाहिए
कार्यक्रम का आभार गौरव चोपड़ा ज्ञापन का वाचन करते हुए धर्मातरण व मतांतरण के लिए ईसाई समाज के द्वारा विदेश से पैसा,दवाई आदि भारी भरकम मात्रा में आ रहा है। लेकिन हमारे सनातन हिंदू समाज का बाल बांका नही कर सकता।
हमारा समाज पिछड़े व वास्तविक रूप से पिछड़ा व शिक्षा का अभाव है। हम सभी के कर्तव्य होनो चाहिए कि समाज के प्रति सहयोगात्मक रहे। हमेशा गरीबो को उठाने का प्रयास करे। हमे अपने देश पर गर्व है कि हम भारत देश की नागरिक है जहां पर कई वीर सपूतो ने अपने धर्म की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की कुर्बानी दी है। हम सभी सर्व हिन्दू समाज को धर्मातरण व मतांतरण के लिए सजग रहना है इसके लिए हमे जो भी करना पड़ेगा हम तैयार रहेंगे। मंच संचालन भगत शांडिल्य ने किया।
प्रमुख मांगें:
- गांवों से अवैध चर्च और सेवा आश्रम हटाए जाएं
- कांकेर में ईसाइयों को 5 एकड़ जमीन आवंटन रद्द हो
- दुर्ग रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी में शामिल ननों को सख्त सजा
- धर्मांतरण रोकने वाले युवाओं के खिलाफ एफआईआर वापस ली जाए
- गौ-तस्करी में शामिल लोगों पर कार्रवाई
- अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें देश से निकाला जाए
- लव जिहाद और जमीन जिहाद पर रोक
- धर्म परिवर्तन करने वालों का आरक्षण समाप्त हो
सुरक्षा व्यवस्था:
प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। नगर के अधिकांश दुकानदारों ने हड़ताल का समर्थन करते हुए प्रतिष्ठान बंद रखे।
#धर्मांतरणविरोध #छत्तीसगढ़ #भानुप्रतापपुर #सनातनसमाज #ईसाई_मिशन