:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। सावन मास नाग पंचमी के पावन अवसर पर भक्तजन द्वारा मंगलवार को लायोर महादेव मंदिर झिटकापारा हाटकोंदल से कांवड यात्रा खड्डीघांट चेमल स्थित लायोर महादेव पर जलाभिषेक किया गया। ततपश्चात विधि विधान से भगवान भोलेनाथ कि पूजा अर्चना किया गया।

पंडित यशवंत तिवारी ने बताया कि ऐसे तो सावन महीने में पूरे दिन भगवान शिव को जल अभिषेक किया जाता है। लेकिन नाग पंचमी पर भोले बाबा को जल चढ़ाने पर सर्पकाल दोष का निवारण हो जाता है।

इसीलिए आज के दिनों में भोले बाबा का अभिषेक करने में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। उन्होंने बताया कि ग्राम तरहुल के भक्तजनो के द्वारा हर साल नागपंचमी के दिन ही शिव मंदिर जाकर बोले बाबा का जलाभिषेक किया जाता है। कांवर यात्रा में पुरूषों के अलावा महिलाएं भी शामिल रहे
