हत्या का आरोपी है फरार…जानकारी देने वालों को पुलिस देगी इनाम

घटना की जानकारी: आरोपी ने गोलू राजवाड़े की माँ मुनेश्वरी उर्फ आशा राजवाड़े पति 29 श्यामलाल राजवाडे को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया. घटना 29-30 अप्रैल की है. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. जिसकी पतासाजी/गिरफ्तारी का हर संभव प्रयास पुलिस कर रही है. वहीं अब पुलिस ने आरोपी की पहचान या स्थान की जानकारी देने वाले ₹5,000 का इनाम देने की बात कही है.

पुलिस को इन नंबरों पर सूचना दे  सकतें हैं

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सरगुजा: 94791-93501 

– अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक: 94791-93502 

– पुलिस नियंत्रण कक्ष: 94791-93599 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *