दिपेश रोहिला
Pathalgaon Latest News : अपराधियों की खैर नहीं, ग्रामीणों के घेरे जाने के बाद पुलिस दूसरे राज्य से दबोच लाई दुष्कर्म का आरोपी और भेज दी सलाखों के पीछे
Pathalgaon Latest News : पत्थलगांव । मामला इस प्रकार है कि थाना पत्थलगांव क्षेत्र की एक महिला ने 6 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को माह नवंबर 2023 में एक संदेही बहला-फुसलाकर कहीं ले गई है जिस पर थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 136/2024 धारा 363 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधी गंभीर अपराध होने पर जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश जायसवाल एवं थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय को मामले से संबंधित हर पहलुओं को सूक्ष्मता से जांच कर अपहृता की पता तलाश के निर्देश दिए गए थे।
Pathalgaon Latest News : साइबर सेल के सहयोग से अपहृता एवं संदेही के पतासाजी के दौरान उज्जैन में होने की सूचना मिलने पर एसडीओपी पत्थलगांव एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव के नेतृत्व में टीम गठित कर उज्जैन मध्यप्रदेश रवाना किया गया। जहां दबिश दौरान आरोपी को अभिरक्षा में लेने पर वहां ले स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी को घेर दिया था, बड़ी मशक्कत उपरांत स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी विनोद राठौर को अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया।
अपहृता नाबालिग से पूछताछ पर आरोपी विनोद राठौर द्वारा उसे बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर उनके साथ लगातार दुष्कर्म करना बताने पर मामले में धारा- 366, 376(3), 376(2) (ढ) भा.द.वि. 4. 6 पाक्सो एक्ट जोडी गई है एवं मामले में आरोपी विनोद राठौर पिता बद्रीलाल राठौर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम नागपुरा, थाना जलडा जिला उज्जैन (म०प्र०) को थाना पत्थलगांव के उक्त अप क्रमांक में वैधानिक कार्यवाही उपरांत दिनांक 28 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रकरण में एक आरोपी फरार है उसकी पतासाजी की जा रही है।
नाबालिग पीडिता को बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल,थानेदार विनीत पाण्डेय, सउनि० नरेन्द्र कुमार भगत, खिरोवती बेहरा, आर0 तुलसी रात्रे, म०आर० सीमा पैकरा व सायबर टीम जशपुर की सरहनीय भूमिका रही।