AAJ KI JANDHARA : आज की जनधारा के प्रधान संपादक सुभाष मिश्र की कलम से , स्त्री की आतंरिक ताकत का प्रगटीकरण है – नेटफिल्क्स की वेब सीरीज CA टॉपर त्रिभुवन मिश्रा
AAJ KI JANDHARA : देह व्यापार को दुनिया का सबसे पुराना धंधा माना जाता है। सामान्यत: धारणा और अनुभव कहता है की एक स्त्री अपनी मज़बूरी, गरीबी या पारिवारिक कारणों से इस धंधे में आती है। कोई भी स्त्री स्वेच्छा से देह व्यापार को स्वीकार नहीं करती। किन्तु धीरे-धीरे बहुत से देशों में और बहुत सी जरूरतों के कारण यह धंधा अब लोगों के लिए उस तरह गन्दा नहीं है जैसी धारणा थी। बदलते समय और समाज में अब स्त्रियों की तरह पुरुष वेश्या जिन्हे जिगोलो कहा जाता है भी उपलब्ध है। सोशल मीडिया पर उपलब्ध बहुत से प्लेटफार्म और एप के ज़रिये अब लोग अपनी शारीरिक जरूरतों के लिए आपस में संपर्क करते है और आस पड़ोस, समाज, रिश्तेदार परिवार को इसकी भनक, तक नहीं लगती।
Related News
AAJ KI JANDHARA : डेटिंग एप, अननोन फ्रेंड्स मेकिंग एप, वन नाईट स्टैंड जैसी नई सोच से मिलकर अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे है
नेटफिल्क्स पर इन दिनों उपलब्ध वेब सीरीज सीए टॉपर त्रिभुवन मिश्रा काफी चर्चा में है। यह वेब सीरीज में स्त्री पात्रो को बहुत मजबूती के साथ प्रदर्शित किया गया है। सीए टॉपर सीरीज के मुख्य किरदार त्रिभुवन मिश्रा की पत्नी अशोकलता हो या टीकाराम जैन हलवाई की पत्नी बिंदी, गैंगस्टर कुरैशी की पत्नी हो या इसके अलावा त्रिभुवन जिनके साले की पत्नी के रूप में श्वेता बसु प्रसाद ही क्यों न हो। सीरीज में त्रिभुवन मिश्रा की सास, ऑफिस में काम करने वाली उसकी सहयोगी हो या बॉस के सेक्रेटरी या उसके साथ सेक्स करते पकड़ी गई एक कामकाजी स्त्री और वेब सीरीज में आयी छोटे-बड़े पात्रो में आई तमाम स्त्रियाँ मजबूत सी दिखाई देती है। यह सीरीज बदलती स्त्रियों को बहुत बेहतर और मजबूती के साथ प्रदर्शित करती है। यही इसके उलट स्त्रियों की सेक्स डिजायर पूरी करने वाला सीए टॉपर त्रिभुवन मिश्रा, जिम ट्रेनर जिगोलों गुरूजी हो या फिर सुपारी लेकर अपहरण, हत्या, करवाने वाला टीकाराम जैन या उसके गुर्गे ही क्यों न हो सबकी तुलना में उनके साथ रहने वाली स्त्रियों बहुत मजबूत है। वे जानती है की वे क्या कर रही है वे अपनी दमित इच्छाओ का प्रगटीकरण करने से तनिक नहीं झिझकती। फिर सीरीज की हमेशा पल्लू डालने वाली बहु हो या फिर विधवा सास या गैंगस्टर कुरैशी की बुरखेवाली बीवी ही क्यों न हो सबको पता है सबको क्या चाहिए। सीरीज के अंत में सफेद घोड़े पर बैठे त्रिभुवन मिश्रा को धत्ता बताकर अपने दोस्त की कार में अपने दो बच्चों के साथ बैठकर जाने वाली अशोकलता के ज़रिये यह बतलाया गया है की स्त्री बदल रही है।
AAJ KI JANDHARA : नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर डार्क कॉमेडी थ्रिलर सीरीज है जिसमें मानव कौल, तिलोत्तमा शोम, शुभ्रज्योति बराट, फैसल मलिक और अशोक पाठक, श्वेता बसु प्रसाद, नैना सरीन, श्रीकांत वर्मा, नितिन गुलाटी, यामिनी दास ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। यह एक ऐसे सीए की कहानी है जो कर्ज के बोझ से दबने और पारिवारिक जिम्मेदारी की वजह से मेल एस्कॉर्ट बन जाता है। कहानी पुनीत कृष्णा ने लिखी है। यू तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सेक्स और सेक्स वर्क को लेकर कई फिल्में और वेब सीरीज बनी हैं।
सीए टॉपर सीरीज में सेक्स, इच्छा और पारिवारिक मूल्यों को तलाशा है। यह सीरीज एक पुरुष सेक्स वर्कर के जीवन की ऐसी खोज है जिसे मानवीय मूल्यों के साथ बुना गया है। त्रिभुवन मिश्रा, एक सिद्धांतवादी, मध्यमवर्गीय व्यक्ति है। जो बैंक की गलती की वजह से गंभीर वित्तीय संकट में आ जाता है और अपनी पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए त्रिभुवन एक एस्कॉर्ट बन जाता है। त्रिभुवन मिश्रा (मानव कौल) जो एक सरकारी दफ्तर में काम करने वाला एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। जो अपनी पत्नी अशोकलता (नैना सरीन) और अपने दो बच्चों के साथ नोएडा में रहता है। भवन निर्माण स्वीकृति देने वाले विभाग में मलाईदार पद पर रहते हुए बड़ी रिश्वत के बावजूद भवन के नक्शे पास नहीं करता। वही उसके ऑफिस के बाकि लोग कामचोरी और रिश्वतखोरी करते है। पारिवारिक जिम्मेदारी और आर्थिक तंगी से हताश त्रिभुवन एस्कॉर्ट बनने का कठिन निर्णय लेता है। उसे उम्मीद है कि यह सबसे छुपाकर गुप्त तरीके से अपने कर्ज का भुगतान कर लेगा। बहुतो को आकर्षक और गोपनीय लगने वाला यह एस्कॉर्ट और जिगोलो का काम उतना आसान नहीं है जिसे इसे त्रिभुवन मिश्रा समझता है। ईमानदार सीए टॉपर त्रिभुवन मिश्रा की ईमानदारी और विनम्रता का सब लोग मज़ाक उड़ाते है उसे चुगद समझते है जिससे उसे बहुत चिढ़ है। यही चिढ़ उसे बाद में बंदूक तक रखने को बाध्य करती है।
एक एस्कॉर्ट के रूप में खुद को सीए टॉपर को आईडी से एक ऐसी वेबसाइट पर रजिस्टर करके वह महिलाओं को पेड सेक्स सेवाएँ देता है। मिश्रा एक जिगोलो के रूप में हिट हो जाता है, और वह जितना उसने सोचा था उससे कहीं ज़्यादा कमाता है और उसे यह रास्ता बहुत आसान लगता है। किन्तु धीरे-धीरे वह इस अपराध की दुनिया में फंसता चला जाता है।
त्रिभुवन मिश्रा के रूप में मानव कौल ने शानदार अभिनय किया है। काम के प्रारम्भ में अपनी पत्नी या दोस्त के अलावा किसी और से बात करने की बात करती है तो वह शरमा जाता है। हालाँकि, जैसे-जैसे सीरीज़ आगे बढ़ती है, वह और भी बोल्ड और अपने आप में सहज होता जाता है। वह अब खुद के लिए बोलने से नहीं कतराता। त्रिभुवन मिश्रा आधुनिक मर्दानगी का अवतार है जो अपनी पत्नी को स्नेह दिखाने या ज़रूरत पडऩे पर नरम और कोमल होने से नहीं छुपता।
बिंदी का किरदार निभाने वाली तिलोत्तमा शोम ने बेहतरीन अभिनय किया है। अब तक उन्हें लोगो ने सिफऱ् घरेलू नौकरानी की भूमिका तक सीमित देखा था। बिंदी के रूप में, शोम स्क्रीन पर आत्मविश्वास से भरी हुई हैं और उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है। त्रिभुवन मिश्रा के प्रेम में पागल और तिरस्कार के बाद बदला लेने को आमादा बिंदी दर्शकों को बहुत प्रभावित करती है।
अशोकलता मिश्रा के रूप में नैना सरीन ने इस भूमिका को बखूबी निभाया है। हैदर अली के रूप में फैसल मलिक अपनी छाप छोड़ते है। जैन हलवाई टीकाराम जैन के रूप में शुभ्रज्योति बाराट एक और दिलचस्प किरदार है, जिन्हे जलेबी बनाते और निर्ममता से हत्या करते देखना अपने आपमें नया अनुभव है। लेकिन जिस अभिनेता ने आपको पूरी तरह से चौंका दिया वह है श्वेता बसु प्रसाद भाभी के रूप में जो एक डार्क हॉर्स है। उन्हें घर में एक नम्र बहू के रूप में दिखाया गया है, लेकिन जब उनके हाथों में बंदूकें आती हैं, तो वह दर्शकों और यहां तक कि पात्रों को चौंका देने वाली एक पूरी तरह से अलग व्यक्ति बन जाती हैं।
Mahasamund : महासमुंद में शराबी पिता ने की बेटे की हत्या
अपने निर्माण से ही चर्चा में रही सीए टॉपर के विरूद्ध दिल्ली उच्च न्यायालय में भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) और चार चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) ने याचिका दायर की, जिस पर नेटफ्लिक्स और अन्य को नोटिस जारी किया। याचिका में दावा किया गया कि इस पेशे को ‘अपमानजनक’ तरीके से चित्रित करने से पेशे और संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वालों की बदनामी होगी।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने नेटफ्लिक्स सीरीज ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’ के प्रसारण पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सीरीज के लीड एक्टर मानव कौल से पूछा गया कि सीरीज का नाम और कहानी सुनने के बाद उनका पहला रिएक्शन क्या था तो एक्टर बोले, कहानी सुनते ही मेरी आंखों में एक नूर सा आ गया और मैं काफी खुश था। दो एपिसोड पढ़ते ही मैं सीट से उछल पड़ा था।