Korea news- मुख्यमंत्री जी दखल देंवे, 2008 के सेटअप का पालन कराएं

युक्तियुक्तकरण नीति से प्रत्येक शाला में एक शिक्षक पद घटाया गया: एसोसिएशन
2 शिक्षक 5 कक्षा कैसे पढ़ाएंगे?

कोरिया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी युक्तियुक्तकरण में दखल देंवे – 2008 के सेटअप का पालन कराएं, क्योकि युक्तियुक्तकरण के वर्तमान नियम में प्रत्येक शाला में एक शिक्षक पद घटाया गया इससे प्राथमिक शाला में 2 शिक्षक 5 कक्षा को कैसे पढ़ाएंगे? युक्तियुक्तकरण की वर्तमान नीति में प्रायमरी, मिडिल व कामर्स के एक एक शिक्षकों की संख्या सभी स्कूल में समाप्त किये गए है, स्वाभाविक रूप से निजी शाला को प्रोत्साहन का नियम है।
वर्तमान युक्तियुक्तकरण की नीति। कम शिक्षक होने से कक्षा संचालन भी संभव नही, इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

युक्तियुक्तकरण की दोषपूर्ण नीति से शिक्षा विभाग में शिक्षा की गुणवत्ता गिरेगी व कम शिक्षक होने से निजी शालाओ को लाभ मिलेगा, सामान्य व निम्न वर्ग के पालक के बच्चे को उचित शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा। सेटअप शिक्षा विभाग के शालाओं में पद का मूल आधार है अत: 2008 को जारी सेटअप का समुचित क्रियान्वयन हो, युक्तियुक्तकरण के दोषपूर्ण व विसंगतिपूर्ण बिंदुओं को शिक्षा विभाग अलग करें, इसके बाद शिक्षकों की व्यवस्थापन के विषय में सोंचे।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी हरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष कोरिया वीरेंद्र तिवारी,प्रदेश संगठन सह सचिव अशोक लाल कुर्रे, जिला संयोजक रविन्द्र सिंह, राम जूठन साहू, सुरेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष आई डी राजवाड़े, सुशील जायसवाल, रमेश नामदेव, सचिव महेश शिवहरे ,मीडिया प्रभारी चेत नारायण कश्यप, राजकुमार पाल,मुरलीधर पटेल,कोषाध्यक्ष एल आर रंतेश , जिला महिला प्रकोष्ठ से अंजना सिंह,स्वाति त्रिपाठी, मीनाक्षी जायसवाल ,ब्लॉक पदाधिकारी रूपेश सिंह,दिनेश जायसवाल, रमेश कुमार गुप्ता,मनोज कोरी एवं ष्टत्रञ्ज्र के समस्त पदाधिकारियों ने मांग किया है कि अतिशेष के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किया जावे और 2008 के सेटअप का शालाओ में पालन किया जावे। नीति में सबसे बड़ी विसंगति तो यही है कि प्रत्येक शाला में एक-एक पद न्यूनतम छात्र संख्या पर कम किया गया है। प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक, प्रधानपाठक (प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक) के पदों पर पहले पदोन्नति किया जावे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन किया जावे एवं शिक्षक संगठनों के विरोध व सुझाव पर बैठक व चर्चा कर सेटअप 2008 का पालन करते हुए नियमानुसार व्यवस्थापन किया जाए। इस हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा विस्तृत सुझाव दिया गया है।

Related News