कसडोल/सोनाखान। पीएम श्री स्कूल में समर कैम्प का आयोजन नगर पंचायत कसडोल में संचालित पीएमश्री स्कूल में 07 से 15 मई तक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्यालय के बच्चों को विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों को सिखाया जा रहा है।
पीएमश्री स्कूल में प्रतिवर्ष ग्रीष्मकालीन छुट्टी में बच्चो के लिए समर कैम्प का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार की योग प्राणायाम और कलाकौशल चित्रकला, खेलकूद की जानकारी प्रदान किया जाता है। पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है इस बार प्रशिक्षित शिक्षक संगीत, व्यवसायिक,क्राफ्ट ड्राइंग,ब्यूटी पार्लर,आदि नियुक्त किए गए हैं। इस वर्ष बच्चो को स्कूल ऑडिटोरियम में नि:शुल्क शीतल पेय जिसमें गन्ने का रस,फ्रूटी,रसना आदि के साथ ब्रेकफास्ट भी दी जाएगी। अलग अलग विषयों जैसे खेलकूद, योग, व्यायाम , चित्रकला, आर्टक्राफ्ट , स्पोकन इंगलिश, फूड कुकिंग, गुड टच और बेड टच, गार्डनिंग, की जानकारी प्रदान किया जा रहा है। समर कैंप के अंत में अधिकाधिक उपस्थिति व उत्कृष्ट प्रदर्शन छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।