:जितेंद्र शुक्ला:
बेमेतरा:
बहेरा ग्राम में श्रमिक दिवस के अवसर पर पुर्व विधायक एवं कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ग्रामवासियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग बोरेबासी का का स्वाद लिया. आशीष छाबड़ा ने कहा कि यह केवल एक छत्तीसगढ़िया परंपरा का निर्वहन नहीं था, बल्कि श्रमिकों के परिश्रम, पसीने और संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक भी था.
बोरेबासी जैसे पारंपरिक व्यंजन के जरिए कांग्रेस पार्टी “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” की भावना को जीवंत कर रही है जहां संस्कृति, परंपरा और जनसेवा एक सूत्र में बंधे हैं.. कांग्रेस हमेशा से छत्तीसगढ़ की माटी, महक और मन से जुड़ी रही है और ये बोरेबासी भोज इसी गहरी जुड़ाव की मिसाल है ज्ञात हो कि कांग्रेस के पूर्व कार्यकाल में श्रमिक दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रमिकों के सम्मान के लिए बोरेबासी खाकर सम्मान प्रकट करने का निर्णय लिया था तथा पूर्व में कई शोध में भी यह बात सामने आई है कि छत्तीसगढ़ के भोजन बोरेबासी में बहुत प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं अपने विधायक की काल में भी आशीष छाबड़ा श्रमिक दिवस पर बोरेबासी खाकर इस भोजन का सम्मान करते आए हैं
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भोजन भरी गर्मी में पेट में शीतलता प्रदान करता है इस अवसर पर मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा ललित विश्वकर्मा प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा मनोज शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी शुभम गंधर्व जनपद सदस्य दीपक दिनकर जनपद सदस्य मेहतर वर्मा रवि गुप्ता लखन वर्मा भरत वर्मा मोगेश वर्मा दाऊ वर्मा सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे