भाजपा स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं में ज़बर्दस्त उत्साह- हरपाल सिंह भामरा
हिंगोरा सिंह
अंबिकापुर
सरगुजा संभाग में भाजपा स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को लेकर ज़बर्दस्त उत्साह है, यह जानकारी देते हुए संभाग के स्थापना दिवस कार्यक्रम प्रभारी हरपाल सिंह भामरा ने बताया कि भाजपा स्थापना दिवस 6 अप्रैल से लेकर डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल तक होने वाले सभी कार्यक्रम सरगुजा संभाग के सभी 6 जिलों में एतिहासिक रूप से संपन्न हो रहे हैं।
Related News
उन्होंने बताया कि सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर तथा एमसीबी जिलों के 3743 बूथों में से नब्बे प्रतिशत बूथों में 6 व 7 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ मनाया गया। आने वाले दिनों में सेवा, स्वच्छता, समरसता तथा जनसंपर्क के कार्यक्रम भी होंगे जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता भी बड़ी संख्या में जुड़ेगी।