Bhanupratappur: नगर का भव्य मेला 26 तक, लोगो मे उत्साह

नगर का भव्य मेला 26 तक, लोगो मे उत्साह

पहली बार मेला में ज्वाइंट फ्रेसविल झूला

भानुप्रतापपुर। नगर पंचायत परिषद के निर्णय के बाद भानुप्रतापपुर के तीन दिवसीय मेला का समय एक दिन ओर आगे बढ़ाए गए है। अब मेला 26 मार्च तक रहेगा। बता दे कि भानुप्रतापपुर नगर का मेला भव्य एवं भरपूर मनोरंजन होने के कारण पूरे क्षेत्रवासियों को नगर के मेला का बेसबरी से इंतजार रहता है। इस बार नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत चुनाव के चलते मेला लगभग एक माह विलम्ब से प्रारंभ हुआ। मेला में लोगो का जबर्दस्त भीड़ एवं उत्साह देखते हुए एक दिन आगे बढ़ाया गया है।

इस वर्ष भी मेला में तरह-तरह के झूले लगाए गए है। इस सम्बंध में झूला संचालक सुधीर सिन्हा ने बताया कि नगर सहित क्षेत्रवासियों का भरपूर मनोरंजन करना ही उद्देश्य रहा है। प्रत्येक वर्ष मेला में कुछ नई झूला लगाने का प्रयास रहता है इस बार ज्वाइंट फ्रेसविल झूला लगाया गया है। जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे है। इनके अलावा आकाश झूला, ड्रेगन झूला, ब्रेकडान्स झूला का भी रिस्पांस अच्छा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिह राठौर, पार्षदगण एवं शिवसेना नेता चंद्रमौली मिश्रा के आग्रह पर पास सिस्टम को पूर्णतः बंद कर झूले का टिकट को कम किया गया है। जिससे गरीब वर्ग के लोग भी जमकर झूले का आनन्द उठा रहे है।

Related News