मुश्किल में फंसे हरभजन सिंह, Jofra Archer पर की नस्लीय टिप्पणी

IPL की शुरूआत हो चुकी है और इसी के साथ विवादों की भी शुरूआत हो गई है. IPL 2025 में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हरभजन सिंह पर नस्लीय टिप्पणी करने का बड़ा आरोप लगा है. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच हुए मुकाबलें में हरभजन ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर नस्‍लीय टिप्‍पणी की. प्रशंसकों को हरभजन की टिप्पणी  पसंद नही आई और प्रशंसकों ने उनकी आलोचना करते हुए बैन की भी मांग कर डाली.

क्या कहा था हरभजन सिंह ने

 

Related News

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच रविवार को आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर खेला जा रहा था. भज्‍जी ने जोफ्रा आर्चर की बात करते हुए काली टैक्‍सी का उदाहरण दिया. हरभजन सिंह ने मैच के दौरान कमेंट्री करते समय कहा, ‘लंदन में काली टैक्‍सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर का साहब का मीटर भी तेज भागा है.’

 

आर्चर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जोफ्रा आर्चर के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा .आर्चर ने 4 ओवर के अपने कोटे में 76 रन खर्च किए और कोई विकेट हासिल नहीं किया। इसी के साथ आर्चर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. आर्चर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा गेंदबाजी स्‍पेल करने वाले गेंदबाज बन गए.

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता मैच

हाई स्‍कोरिंग मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 44 रन की शिकस्‍त मिली. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करके 286/6 का स्‍कोर बनाया. जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन बना सकी.

Related News