MLA Chaturi Nand:विधायक चातुरी नंद के प्रयासों से बजट में सड़क, पुल पुलिया और नवीन भवन निर्माण हेतु 15 करोड़ रूपये का प्रावधान

विधायक चातुरी नंद के प्रयासों से बजट में सड़क, पुल पुलिया और नवीन भवन निर्माण हेतु 15 करोड़ रूपये का प्रावधान
  • “आज की जनधारा ” ने एक वर्ष पूर्व ही नवीन विश्राम गृह निर्माण की मांग की थी
  • सिंघोडा में नवीन विश्राम गृह निर्माण के लिए बजट में 50 लाख रूपये का प्रावधान

सरायपाली। सरायपाली विधायक चातुरी नंद के प्रयासों से सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क, पुल पुलिया निर्माण के लिए 15 करोड़ रूपये का प्रावधान बजट में किया गया है।

इस बजट में सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के सागरपाली से जमदरहा मार्ग 2.04 करोड़, बड़े साजापाली से खेखलीडीपा 1 करोड़, बड़े साजापाली से कर्राभनियाडीपा 1 करोड़,राजाडीह से भालू कोना मार्ग 90 लाख, बानी गिरोला से मोहदा मार्ग 90 लाख, पाली डीह से छुई पाली मार्ग 50 लाख, कनकेबा से कोटेनदरहा मार्ग 80लाख, साजापाली से मुड़ी घाटी मार्ग 80 लाख का प्रावधान बजट में किया गया है।

ओडिसा सीमा पर दशकों पुराने निर्मित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह जो कि काफी पुराना हो जाने व उपयोग के लायक नही होने के कारण इसकी उपयोगिता समाप्त हो गई थी । इस जीर्णशीर्ण हो चुके विश्राम गृह को गिराकर नवीन विश्राम गृह बनाये जाने संबंधित समाचार एक वर्ष पूर्व 21 /2/24 को “आज की जनधारा ” में प्रकाशित किया गया था । जिसे संज्ञान में लेते हुवे विधायक चातुरी नन्द द्वारा नवीन विश्राम गृह हेतु 50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान करवाई गई है ।

Related News

इसी तरह सिरबोड़ा से पलसापाली के मध्य उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण 50 लाख, लाखनपाली से बरिहापाली के मध्य उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण 40 लाख, लमकेनी पुल निर्माण 45 लाख, बसना भंवरपुर सरायपाली मार्ग हेतु 10लाख, छुईपाली से पालीडीह मार्ग हेतु 10 लाख, दलदली से रंगमतिया मार्ग 20लाख, किसड़ी से देवलभांठा मार्ग 20लाख, बटकी रिमजी पुल निर्माण 40 लाख, तिलाई दादर से दलदली पुल पुलिया सहित रोड निर्माण 20 लाख का प्रावधान बजट में किया गया है।

बजट में कोकड़ी से चकरदा मार्ग 20 लाख, गिधा मुड़ा से अकोरी मार्ग पुल पुलिया सहित 96 लाख, लखनपुर से दीवानपाली मार्ग पुल पुलिया सहित 75 लाख, बांजीबहाल से से कस्तूरा बहाल मार्ग पुल पुलिया सहित 40 लाख, डूडूचुऑ से महुआडीपा मार्ग 20 लाख, मानपाली से पुटका मार्ग 20 लाख, बूटीपाली से लोहारपाली मार्ग 40 लाख सहित लगभग 15 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के लिए किया गया है।

इस संबंध में विधायक चातुरी नंद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं हरसंभव प्रयास कर रही हूं। सरायपाली को विकास पथ पर आगे ले जाना मेरी प्राथमिकाओं में है।

Related News