Gram Panchayat Tamer: ग्राम पंचायत टेमर में नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों ने राजेंद्र शर्मा के मंत्र उच्चारण के साथ ली शपथ

ग्राम पंचायत टेमर में नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों ने राजेंद्र शर्मा के मंत्र उच्चारण के साथ ली शपथ

सक्ती। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमर के पंचायत भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सनातनी धर्म की झलक देखने को मिली सरपंच के आसन पर भागवत आचार्य राजेंद्र शर्मा को बिठाकर उनका सम्मान किया गया वहीं राजेंद्र महाराज के स्वस्ती वाचन मंत्रोंचार के साथ सचिव ने सभी सरपंच पंच को शपथ ग्रहण कराया.

इस अवसर पर सचिव महिलांगे के द्वारा सरपंच व पंचों को प्रशासन के निर्देशानुसार शपथ दिलाई उक्त आयोजन में नवनिर्वाचित सरपंच चद्रं कुमार सोनी एवं पंचों द्वारा संकल्प पत्र वाचन कर ग्राम के सर्वांगीण विकास एवं न्याय की भावना व गरीव पिछड़े वर्ग के विकास के लिए हर संभव कार्य करने व ग्राम के विकास कार्यों में पूरी ईमानदारी से सहभागिता निभाने का संकल्प लिया।

नवनिर्वाचित सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने कहा हमारे गांव में 10 पंच निर्विरोध चुने गए हैं यह बड़ी बात है और हम सभी नवनिर्वाचित पंच एवं ग्रामीण के सहयोग से गांव का विकास करेंगे हर कार्य में सभी के सहमति पर ही कार्य किया जाएगा इस दौरान सचिव महिलांगे सभी पांच गांव के बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिक सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।”

Related News

Related News