Dulha Dev Mahotsav: विधायक चातुरी नंद गंधर्व कला सांस्कृतिक सम्मेलन सह दूल्हा देव महोत्सव में हुईं शामिल

विधायक चातुरी नंद गंधर्व कला सांस्कृतिक सम्मेलन सह दूल्हा देव महोत्सव में हुईं शामिल
  • सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के पंचधार में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  •  नवजोड़ों को विधायक नंद ने दिया आशीर्वाद

सरायपाली। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के पंचधार में आयोजित गंधर्व कला सांस्कृतिक सम्मेलन सह दूल्हा देव महोत्सव में सरायपाली विधायक चातुरी नंद शामिल हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक चातुरी नंद और अन्य अतिथियों ने दूल्हा देव की पूजा अर्चना और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में आदर्श सामूहिक विवाह में 3 जोड़ी युवक युवती परिणय सूत्र में बंधे। विधायक चातुरी नंद ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उन्हें सुखद दाम्पत्य जीवन की बधाई दीं।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि हर समाज में खर्चीली शादियां हो रही है जिससे लोग कर्ज में डूब रहे है। खर्चीली शादियों से बचने समाज द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। बसना क्षेत्र में भी विगत 8 वर्षों से दूल्हा देव महोत्सव के माध्यम से हर साल निर्धन वर्ग के युवक युवतियों का विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। यह सौभाग्य की बात है कि मुझे एक बार फिर से बेटियों को आशीर्वाद देने का अवसर मिला। उन्होंने शानदार आयोजन के लिए आयोजक मंडल के सदस्यों को बधाई भी दी।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related News

Related News