Retired teachers: सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवानिवृत्ति तिथि पर ही मिला पेंशन भुगतान आदेश

सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवानिवृत्ति तिथि पर ही मिला पेंशन भुगतान आदेश

दिपेश रोहिला
पत्थलगांव। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को उनकी सेवानिवृत्ति तिथि को ही पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) प्रदान किया जा रहा है।

इसी क्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पैंकरा एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नित्यानंद साय छत्तर ने श्रीमती माया साहू (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला कुमेकेला), बंधन साय सर्पराज (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला महेशपुर), स्तानिसलास लकड़ा (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला छातासराई) एवं भीनसेंट बेक (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला खरकट्टा) को दिनांक 28 फरवरी 2025 को सेवानिवृत्ति पर उनके सेवा निवृत्ति तिथि को ही पेंशन भुगतान आदेश पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों का मुंह मीठा कराकर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की गई। उक्त कार्यक्रम में कार्यालय सहायक ग्रेड-2 विवेकानंद मिर्रे, हीरालाल गोपाल, बालक राम कुर्रे, उदयराम राठिया, नित्यानंद बोहीदार सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने सेवा निवृत्ति तिथि को ही पेंशन भुगतान आदेश प्राप्त करने पर कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related News

Related News