Cg news- रिटर्निंग ऑफिसर ने नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रदाय किया विजयी प्रमाण पत्र

तृतीय चरण में हुए जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन परिणाम की घोषणा

( हिंगोरा सिंह)

अम्बिकापुर। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचनके अंतर्गत तृतीय चरण में हुए जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन मतों के गणना की परिणाम घोषणा कर दी गई है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत श्री विनय कुमार अग्रवाल ने नवनिर्वाचित सदस्यों को विजयी प्रमाण पत्र प्रदान किया।

तृतीय चरण में क्षेत्र क्रमांक 08 से 10तक हुए निर्वाचन में जिला पंचायत सरगुजा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08  से 04 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे, जिसमें निरूपा सिंह को १५९८९ मत, संकुती बाई को 11209  मत, सरस्वती पावले को 5383  मत, शकुन्तला कोरवा को २२८७ मत प्राप्त हुए।
जिला पंचायत सरगुजा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से 12 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे थे। जिसमें बृजमोहन त्रिपाठी को 800 मत, देवानन्द गिरी को 1054 मत, देवनारायण यादव को 12686 मत, दिलीप कुमार यादव को ५७८ मत, दिलराज टोप्पो को1763 मत, गणेश श्रीवास को 1805 मत, गंगा प्रसाद को 9286 मत, पौलुस कुजुर को 2024 मत, राम बचन दास को 560 मत, शैलेश कुमार सिंह बाबा को 5223 मत, सीताराम को 419 मत, उपेंन्द्र गुप्ता को 2015 मत प्राप्त हुए।
जिला पंचायत सरगुजा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से 06 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे जिसमें आशा तिर्की को 9510 मत , नानमणी राजेंन्द्र पैकरा (वकील) को १२७१० मत, शशि प्रभा लकड़ा को 4325 मत, शिमला बाई को 4381 मत, सुन्दरी पैकरा को ७८५७ मत, तरसिला कुजुर को ३८८६ मत प्राप्त हुए हैं।

Related News

इस प्रकार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के क्षेत्र क्रमांक 08 से   निरूपा सिंह 4780 मत, क्षेत्र क्रमांक 09  से   देव नारायण यादव3400  मत, क्षेत्र क्रमांक 10 से नानमणी राजेंद्र पैंकरा 3200 मतों से विजय प्राप्त किए हैं।

Related News