दिल्ली। छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र आज की जनधारा प्रतिवर्ष एक विशेषांक प्रकाशित करता है। इस वर्ष यह विशेषांक प्रेम विशेषांक के रूप में है। पिछले तीन वर्षों से निरंतर किसी एक विषय पर केंद्रित आज की जनधारा विशेषांक प्रकाशित कर रहा है। इसी क्रम में अभी तक सूचना सभ्यता के स्वप्नपाश, आजादी के 75 बरस और हिंदी साहित्य और स्त्री विशेषांक के रूप में ग्लोबल गांव में स्त्री प्रकाशित हो चुके हैं। इस वर्ष चौथा विशेषांक प्रेम विशेषांक प्रकाशित किया गया है।
इस प्रेम विशेषांक का विमोचन 6 फरवरी 2025 को विश्व पुस्तक मेला दिल्ली में देश के प्रतिष्ठित लेखकों , चिंतकों और संपादकों द्वारा किया जाएगा। यह लोकार्पण देश के प्रतिष्ठित कवि संपादक लीलाधर मंडलोई , सुप्रसिद्ध कथा मासिक कथादेश के संपादक हरि नारायण, सुप्रसिद्ध उपन्यासकार महेश कटारे, सुप्रसिद्ध कहानीकार योगेंद्र आहूजा, सुप्रसिद्ध कवि कहानीकार और उपन्यासकार शैलेय तथा सुप्रसिद्ध कवि रामकुमार तिवारी, कहानीकार कैलाश वानखेड़े द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विशेषांक के संपादक सुप्रसिद्ध कहानीकार-उपन्यासकार भालचंद्र जोशी और आज की जनधारा के मैनेजिंग एडिटर सौरभ मिश्र विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।