पति ने पत्नी की निजी तस्वीरें लीक कर किया ब्लैकमेल, महिला ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत…

अहमदाबाद। मेमनगर में एक 21 वर्षीय महिला ने अपने पति पर ब्लैकमेल और ऑनलाइन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसके पति ने उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक कर दिए, जिससे उसकी बदनामी हुई। इस घटना से आहत होकर उसने शुक्रवार को घाटलोदिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मानहानि और धमकी देने का केस दर्ज किया है।

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी एक साल पहले हुई थी और शादी के बाद वह वडोदरा के एक गांव में अपने पति के संयुक्त परिवार के साथ रहने लगी। हालांकि, वहां उसे लगातार मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।

कुछ समय बाद महिला को गंभीर एलर्जी हो गई, जिससे उसकी पीठ और छाती पर फफोले पड़ गए। इस वजह से वह ससुराल छोड़कर मायके लौट आई, लेकिन पति से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क बना रहा। महिला के मुताबिक, एक बार जब उसके पति ने उसकी सेहत को लेकर चिंता जताई, तो उसने वीडियो कॉल पर अपनी हालत दिखाने के लिए शरीर पर हुए घाव दिखाए। अब उसे संदेह है कि पति ने इस वीडियो कॉल को चुपके से रिकॉर्ड कर लिया था।

Related News

महिला का आरोप है कि जब उसने ससुराल वापस जाने से इनकार कर दिया और तलाक की मांग की, तो पति ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। जनवरी के पहले सप्ताह में उसने कथित तौर पर महिला की निजी तस्वीरें और वीडियो व्हाट्सएप स्टेटस और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए, जिससे उसकी छवि खराब हो गई।

पुलिस ने किया केस दर्ज- सोशल मीडिया पर अपनी बदनामी और पति की धमकियों से परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। घाटलोदिया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता के तहत आरोपी पति के खिलाफ मानहानि और धमकी देने का केस दर्ज किया है।

Related News